मेघालय के गारो हिल्स में हुए भूस्खलन में 4 लोग जिंदा दब गए. सरकारी सूत्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक- गारो हिल्स में गुरुवार तड़के दो जगहों पर हुए भूस्खलन में तीन लोगों के एक परिवार और एक छोटे बच्चे के जिंदा दबने से मौत हो गई. पश्चिम गारो हिल्स के गाम्बेग्रे ब्लॉक क्षेत्र से लगभग 32 किलोमीटर और तुरा से 45 किलोमीटर दूर यह घटना घटी. जबकि दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स के बेतासिंग क्षेत्र में इसी तरह की घटना में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई.
चारधाम परियोजना निर्माण से उत्तराखंड में नहीं हो रहा भूस्खलन : सड़क सचिव
बताया जा रहा है कि हिल्स में बुधवार देर रात भारी बारिश के बाद ये घटना घटी. गाम्बेग्रे ब्लॉक के अंतर्गत जेबलग्रे गांव में हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन सदस्य जिंदा दफन हो गए. पिता और उनके बेटे थोबियास मराक इस त्रासदी में बच गए हैं. वहीं एक अन्य घटना में दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स के बेतासिंग प्रखंड के समती गांव में गुरुवार करीब 4 बजे हुए भूस्खलन में ढाई साल के बच्चे की जान चली गई.
ये VIDEO भी देखें- भारत ने 105 घंटे में 75 किमी लंबी सड़क बनाकर दिखाया दम, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं