पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव (Sharad Yadav Passes Away) का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. शरद यादव की बेटी शुभासिनी यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत तमाम नेताओं ने शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.'
Pained by the passing away of Shri Sharad Yadav Ji. In his long years in public life, he distinguished himself as MP and Minister. He was greatly inspired by Dr. Lohia's ideals. I will always cherish our interactions. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2023
संसद में वंचितों की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवाज थे शरद यादव : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शरद यादव के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा- पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने वाले सत्तर के दशक के छात्र नेता शरद जी संसद में वंचितों की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवाज थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने लोकप्रिय नेता और कुशल प्रशासक बताया. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, ''पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अनुभवी सांसद शरद यादव जी के असामयिक निधन से दु:ख हुआ. एक लोकप्रिय नेता और कुशल प्रशासक, जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में उच्च मानदंड स्थापित किए. उनके परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ओम शांति!''
Saddened by the untimely passing away of former Union Minister & veteran Parliamentarian, Shri Sharad Yadav Ji. A popular leader and an astute administrator, he set high benchmarks in public life. My deepest condolences to his family members and well wishers. Om Shanti!
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 12, 2023
लालू ने वीडियो मैसेज से दी श्रद्धांजलि
लालू प्रसाद यादव ने सिंगापुर के अस्पताल से वीडियो मैसेज के जरिए शरद यादव को श्रद्धांजलि दी है. लालू ने वीडियो में कहा, 'बड़े भाई शरद यादव की मृत्यु की खबर सुनकर मैं काफी विचलित हुआ हूं. काफी दुखी हूं और काफी आघात लगा है. शरद यादव, मुलायम सिंह यादव, नीतीश कुमार, मैं बाकी तमाम नेताओं के साथ जननायक डॉ. राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सानिध्य में राजनीति करते आए हैं. आज एकाएक उनके जाने से मुझे बहुत आघात लगा. वे महान समाजवादी नेत थे. स्पष्टवादी थे. उनसे मैं कभी कभी लड़ भी लेता था. मतभेद होता, लेकिन मनभेद नहीं. वो अब हमारे बीच नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को चीर शांति दे. शोकाकुल परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं.'
लोकसभा स्पीकर ने जताया शोक
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शरद यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा, "वरिष्ठ राजनेता, पूर्व सांसद शरद यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. वे विलक्षण प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने वंचितों–शोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
वरिष्ठ राजनेता, पूर्व सांसद शरद यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। वे विलक्षण प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने वंचितों–शोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
— Om Birla (@ombirlakota) January 12, 2023
सुशील कुमार मोदी ने किया ट्वीट
बिहार में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, 'शरद यादव मेरे राजनीतिक अभिभावक थे. मुझे उप मुख्यमंत्री बनवाने में उनकी बड़ी भूमिका थी. बिहार उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा.'
तेजस्वी यादव ने भी किया ट्वीट
आरजेडी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शरद यादव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ''मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. कुछ कह पाने में असमर्थ हूं. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है.''
मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूँ। कुछ कह पाने में असमर्थ हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2023
माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई। दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है।
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने लिखा- ओम शांति
पूर्व आरजेडी नेता और वर्तमान में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने ट्वीट किया, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति#Sharadyadav pic.twitter.com/7CZOfniBW3
— Ram Kripal Yadav (@ramkripalmp) January 12, 2023
मीसा भारती ने भी अर्पित किए श्रद्धा सुमन
लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने लिखा, 'समाजवाद की प्रबल आवाज़ आज शांत ज़रूर हुई है पर प्रेरणा बनकर हमारी स्मृतियों में सदा कौंधती रहेगी! आदरणीय शरद_यादव जी को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि.'
समाजवाद की प्रबल आवाज़ आज शांत ज़रूर हुई है पर प्रेरणा बनकर हमारी स्मृतियों में सदा कौंधती रहेगी!
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) January 12, 2023
आदरणीय #शरद_यादव जी को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि। 🙏#SharadYadav pic.twitter.com/uOBUcfHuVQ
बिहार के नेता पप्पू यादव ने दी श्रद्धांजलि
बिहार के नेता पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, "देश के दिग्गज राजनेता, समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं. राजनीति में मतांतर भले रहा, लेकिन उनसे सदैव स्नेह का संबंध रहा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. सुभाषिनी जी और शांतनु जी के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."
शरद यादव चार बार बिहार के मधेपुरा सीट से सांसद रहे हैं. वे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष के साथ केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. पूर्व मंत्री की तबीयत बिगड़ती जा रही थी और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इन नेताओं ने भी किया ट्वीट:-
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि!
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) January 12, 2023
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति! pic.twitter.com/ozutzh2nUj
प्रख्यात समाजवादी नेता, पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। एक मंत्री और सांसद के रूप में उन्होंने हमेशा समाज के कमज़ोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 12, 2023
शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।
ॐ शांति!
मंडल आंदोलन के महान योद्धा आदरणीय #शरद_यादव जी की पुण्यात्मा ने श्रीचरणों में स्थान पा लिया!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 12, 2023
शरद यादव जी के राजनीतिक जीवन और उनकी विरासत को समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार नमन करता है! 🙏 pic.twitter.com/sSGlvSDYsP
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं देश के बड़े वरिष्ठ नेता श्री शरद यादव जी के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमज़ोर वर्गों की समस्याओं को पुरज़ोर तरीक़े से उठाया।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 12, 2023
फोर्टिस अस्पताल ने जारी किया बयान
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बयान जारी कर कहा कि शरद यादव को अचेत और अनुत्तरदायी अवस्था में फोर्टिस में आपात स्थिति में लाया गया था. जांच करने पर उनकी कोई पल्स या रिकॉर्डेबल ब्लड प्रेशर नहीं था. एसीएलएस प्रोटोकॉल के तहत उनका सीपीआर किया गया. सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं किया जा सका और रात 10 बजकर 19 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
2016 में जेडीयू से इस्तीफा देकर बनाई थी नई पार्टी
शरद यादव ने जेडीयू से साल 2016 में इस्तीफा देने के बाद अपनी पार्टी का गठन किया था और उन्होंने नई पार्टी बनाई. इसके बाद इस पार्टी का उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर दिया. उनकी बेटी सुभाषिनी कांग्रेस में हैं.
ये भी पढ़ें:-
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन, 75 की उम्र में ली अंतिम सांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं