यौन उत्पीड़न मामले में केरल के पूर्व MLA पी सी जॉर्ज हुए गिरफ्तार

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पीसी जॉर्ज ने इसी साल 10 फरवरी को अपने एक गेस्ट हाउस में बुलाया था. जहां उनके साथ ये घटना हुई.

यौन उत्पीड़न मामले में केरल के पूर्व MLA पी सी जॉर्ज हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली:

केरल के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक पी सी जॉर्ज को यौन उत्पीड़न के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जॉर्ज के खिलाफ सोलर पैनल मामले की एक आरोपी ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसी शिकायत को आधार बनाते हुए उनकी गिरफ्तारी हुई है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पीसी जॉर्ज ने इसी साल 10 फरवरी को अपने एक गेस्ट हाउस में बुलाया था. यहीं उनके यौन उत्पीड़न हुआ. पीड़िता का कहना है कि गेस्ट हाउस में मुलाकात के बाद से ही जॉर्ज उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेज रहे थे. 

मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कैंटोनमेंट पुलिस ने जॉर्ज को एक गैस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया है. ये वही गेस्ट हाउस है जहां क्राइम ब्रांच की टीम भी उनसे सोना तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही थी . पीसी जॉर्ज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.  सी गेस्ट हाउस में क्राइम ब्रांच 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com