बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बीच जारी तनावपूर्ण सम्बंध में मंगलवार को बिहार विधान सभा के अंदर एक नया अध्याय लिखा गया. विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पूरे विपक्ष के सदन बहिष्कार के फ़ैसले के बाद जब “ उत्कृष्ट विधान सभा एवं उत्कृष्ट विधायक के स्वरूप निर्धारण “ विषय पर जैसे ही बहस की शुरुआत की तो उन्हें थोड़ी देर में एहसास हो गया कि जनता दल यूनाइटेड के अधिकांश विधायक और मंत्री अनुपस्थित हैं. सदन में जो दो मंत्री सुनील कुमार और शीला मंडल मौजूद थे वो भी थोड़ी देर बाद बहस के दौरान निकल गये.
बहरहाल, सदन को कवर कर रहे पत्रकार जनता दल यूनाइटेड के विधायकों को खोजने निकले तो क़रीब पंद्रह से अधिक विधायक मंत्री श्रवण कुमार के चेम्बर में मौजूद थे. मीडिया के सवालों का जवाब देने में जदयू विधायक असहज दिखे. उधर विधान सभा अध्यक्ष ने नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्रियों और विधायकों के बिना किसी घोषणा के अलग रहने की रणनीति को समझते हुए बहस को स्थगित कर दिया. लेकिन उनके भाषण में तल्खी साफ दिखाई दे रही थी.
आज बिहार विधान सभा में साबित हो गया कि आप @NitishKumar के मर्ज़ी के ख़िलाफ़ किसी विषय पर चर्चा नहीं कर सकते और @VijayKrSinhaBih को जनता दल यूनाइटेड के विधायकों की अनुपस्थिति के कारण आख़िर ये कहना पड़ा @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/p14UhmGjIB
— manish (@manishndtv) June 28, 2022
हालाँकि जनता दल यूनाइटेड के विधायकों का दावा हैं कि सदन के अंदर उपस्थित ना रहने के लिए कोई आदेश जारी नहीं हुआ था. लेकिन एक साथ सबका अनुपस्थित होना भी संयोग नहीं हो सकता.
हालाँकि जनता दल यूनाइटेड के विधायक को विधान सभा भवन में मौजूद थे लेकिन सदन के बहस से दूर रहे उनकी सफ़ाई थी@ndtvindia pic.twitter.com/AmLLXBzxxq
— manish (@manishndtv) June 28, 2022
वहीं भाजपा के नेताओं के अनुसार उन्हें नीतीश कुमार की नाराज़गी का अंदाज़ा सोमवार को उस समय हो गया था जब विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ज़िला में कलेक्टरेट और ब्लॉक ऑफ़िस में विधायकों के बैठने के लिए एक एक कमरा के विषय पर मुख्य मंत्री की उपस्थिति में खड़े होने के लिए कहा.
आम तौर पर यह प्रक्रिया सदन में विश्वास या अविश्वास मत या किसी महत्वपूर्ण बिल पर वोटिंग के समय विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं. ये नीतीश को नागवार गुज़रा क्योंकि उनके दो मंत्रियों ने अध्यक्ष को भाजपा के मंत्रियों के सामने इसके विकल्प में सरकारी आदेश निकालने का सुझाव दिया जिसे उन्होंने नामंज़ूर कर दिया था. वैसे ही नीतीश की पार्टी के मंत्रियों ने अध्यक्ष को सर्वश्रेष्ठ विधायक के लिए बहस के बजाय समिति के गठन का सुझाव दिया था ।
हालाँकि भाजपा नेता कहते हैं कि इस प्रकरण का आने वाले समय में दोनो दलों के रिश्ते पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. भाजपा नेताओं का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार इस सत्र के दौरान NDA विधायक दल की संयुक्त बैठक बुलाने से बच रहे हैं जबकि सत्र शुरू होने के पूर्व ही उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के विधायक दल की बैठक कर ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं