विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2022

"पहले अहमदाबाद का नाम बदलकर...": हैदराबाद का नाम बदलने की बीजेपी की चर्चा पर KTR का तीखा जवाब

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद को लेकर कहा था कि यह "भाग्यनगर" था जहां सरदार पटेल ने "एक भारत" शब्द गढ़ा था

"पहले अहमदाबाद का नाम बदलकर...": हैदराबाद का नाम बदलने की बीजेपी की चर्चा पर KTR का तीखा जवाब
तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने बीजेपी को हैदराबाद से पहले अहमदाबाद का नाम बदलने की सलाह दी है.
हैदराबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा हैदराबाद (Hyderabad) को "भाग्यनगर" (Bhagyanagar) कहे जाने के एक दिन बाद तेलंगाना (Telangana) के मंत्री केटी रामाराव (KTR) ने एक बीजेपी (BJP) नेता के कथन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिन्होंने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर नाम बदलने की बात कही थी.  

केटी रामाराव (KTR) ने बीजेपी नेता रघुबर दास की टिप्पणियों के जवाब में पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात और अरबपति गौतम अडानी का जिक्र किया. केटीआर ने पोस्ट किया, "आप पहले अहमदाबाद (Ahmedabad) का नाम बदलकर 'अडानीबाद' क्यों नहीं करते? वैसे यह जुमला जीवी कौन है?" 

रविवार को पीएम मोदी ने हैदराबाद में बीजेपी नेतृत्व की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि यह "भाग्यनगर" था जहां स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतीक सरदार पटेल ने "एक भारत" शब्द गढ़ा था. इन टिप्पणियों पर यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि नाम-परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही है.

बीजेपी के कई नेताओं और पार्टी की वैचारिक संरक्षक संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने तेलंगाना की राजधानी का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का आह्वान किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिन्होंने 2020 में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था, ने भी मतदाताओं से "हैदराबाद को भाग्यनगर में बदलने के लिए" पार्टी को वोट देने का आग्रह किया था.

केटीआर ने हैदराबाद का नाम बदलने के सवाल पर बीजेपी नेता रघुबर दास की टिप्पणियों का खास तौर पर जवाब दिया.

रघुबर दास ने पत्रकारों से कहा कि, "निश्चित रूप से, पिछले दो दिनों से मैं इसे जिस तरह से देख रहा हूं, चाहे वह व्यवसायी हो या सामान्य लोग, उनमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सरकार के प्रति बहुत गुस्सा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह सरकार वंशवाद की राजनीति में विश्वास करती है और केवल परिवार के बारे में सोचती है. वे तेलंगाना के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोचते हैं. इसलिए लोग बीजेपी के पक्ष में हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com