विज्ञापन

कनाडा में भी लॉरेस गैंग की धांय-धांय, पंजाब सिंगर के घर बरसाईं गोलियां, बोला- खबरदार...

ऐसा नहीं है कि लॉरेंस ही दुश्मनों को निपटा रहा है, उसके लोगों की जान भी जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मनों की संख्या बढ़ती जा रही है. उसके गैंग के लोगों पर एक के बाद एक अटैक हो रहे हैं.

कनाडा में भी लॉरेस गैंग की धांय-धांय, पंजाब सिंगर के घर बरसाईं गोलियां, बोला- खबरदार...
  • कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर फायरिंग करने का दावा किया है.
  • गैंग ने कहा कि फायरिंग का कारण गायक सरदार खेरा से चन्नी नट्टन की नजदीकियां बढ़ाना है.
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई सदस्यों पर अमेरिका में भी हमले हुए, जिनमें एक की हत्या हुई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कनाडा में लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत बढ़ती जा रही है. वहां फिर से गैंगवार हुआ है.  लारेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग का दावा किया है. फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है और एनडीटीवी के पास मौजूद है. गैंग की तरफ से कहा गया है कि चन्नी नट्टन गायक सरदार खेरा से नजदीकिया बढ़ा रहा है, इसलिए फायरिंग करवाई गई. इससे पहले कपिल शर्मा के रेस्त्रां पर भी कई बार फायरिंग हो चुकी है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'सत श्री अकाल! मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) बोल रहा हूं, जो कल गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग (गोलीबारी) हुई थी, उसका कारण सरदार खेहरा है. जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा, क्योंकि सरदार खेहरा को हम आगे भी जानी-मानी क्षति (नुकसान) पहुंचाएंगे.  चन्नी नट्टन से हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है.'

फायरिंग का देखें वीडियो

उद्योगपति दर्शन सिंह सहसी की हत्या

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के अबॉट्सफोर्ड शहर में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई. 68 वर्षीय प्रसिद्ध पंजाबी-कनाडाई उद्योगपति दर्शन सिंह सहसी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह कैनम इंटरनेशनल (Canam International) के अध्यक्ष थे, जो दुनियाभर में कपड़ा रीसाइक्लिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है.  पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 9:22 बजे रिजव्यू ड्राइव (Ridgeview Drive) के 31300 ब्लॉक से गोलीबारी की सूचना मिली. शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर पहले से सड़क किनारे कार में बैठा सहसी के आने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही सहसी अपनी गाड़ी में बैठे, उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी गईं.  जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सहसी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. 

लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हुई इस घटना की जिम्मदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. लारेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ये जिम्मेदारी ली है. कहा दर्शन चिट्ठे (नशे) का बहुत मोटा कारोबार करता था.हमने पैसा मांगा तो हमें पैसा नहीं दिया... इस कारण हमने इस घटना को अंजाम दिया है. 

लॉरेंस के बढ़ रहे दुश्मन

ऐसा नहीं है कि लॉरेंस ही दुश्मनों को निपटा रहा है, उसके लोगों की जान भी जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मनों की संख्या बढ़ती जा रही है. उसके गैंग के लोगों पर एक के बाद एक अटैक हो रहे हैं. अभी हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी कर उसके गैंग के एक शख्त की हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग के इस शख्स का नाम बनवारी गोदारा था. इसकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी और एक पोस्ट में दावा किया था की उसने ही कैलिफोर्निया में लारेंस बिश्नोई गैंग के हरि बाक्सर पर हमला किया था.इस दौरान हरि बाक्सर को भी गोली लगी थी, जबकि उसके साथी बनवारी की मौत हो गई. 

लॉरेंस बिश्नोई को धमकी

Latest and Breaking News on NDTV

हाल ही में जीशान अख्तर ने लॉरेंस को धमकी दी है. उसका एक ऑडियो और सोशल मीडिया पोस्ट आया है. दोनों में उसने एक ही बात कही है. पोस्ट में उसने लिखा, "राम राम, सलाम वालेकुम सभी भाईयों को. मैं जिशान अख़्तर आज ये जो 1540, CHANDLER WAY YUBA CITY, CA 95993 (USA) में जो (कुलदीप संधू) के घर पर जो फ़ायरिंग हुई है, ये मैंने करवायी है! ये हमारे दुश्मन (लॉरेंस बिश्नोई) को फिनांसियल सपोर्ट करता है!इसने इस से पहले भी इस (हरिया चोर) और इसके कुछ बंदों को रुकवाया था! समय रहते अगर इस चेतावनी से समझ आई तो ठीक, नहीं तो अगली बार घर पर नहीं छाती पर गोली चलेगी!और ये उन सभी को चेतावनी है!जो हमारे दुश्मन को सपोर्ट करेगा उसे नहीं छोड़ेंगे! ये गद्दार हमारा नहीं हुआ! तो तुम्हारा कहां से होगा! जगज़ाहिर है! काम हमने किये! हमारे भाईयों ने किए, फ़ेम ये लेता रहा! तो भाईयों देख लेना, सोच लेना, समझ लेना ! हमारी तो इस इस गद्दार से ओपन लड़ाई है! ये कुछ समय की बात है! आप देखते रहना! ये जो भी हमारे दुश्मन हैं! इनका नाम सिर्फ़ कागजों में ही रहेगा! हम इनके जैसे पैसे कमाने नहीं बैठे है बाहर! हम लड़ाई लड़ने आये थे! और आखिरी सांस तक लड़ाई ही लड़ेंगे!और इस गंदगी को मिट्टा के ही सबक़ लेंगे!"

कौन है जीशान अख्तर

बाबा सिद्दिकी हत्याकांड का एक मोस्ट वांटेड जीशान अख्तर फिलहाल पाकिस्तान में बताया जाता है. जीशान अख्तर फिलहाल ISI की शरण में है. बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद वो भारत से भागा है. पहले वो लॉरेश बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई के साथ जुड़ा था, फिर वो पाकिस्तान जाकर ISI के लिए काम करने लगा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com