कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर फायरिंग करने का दावा किया है. गैंग ने कहा कि फायरिंग का कारण गायक सरदार खेरा से चन्नी नट्टन की नजदीकियां बढ़ाना है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई सदस्यों पर अमेरिका में भी हमले हुए, जिनमें एक की हत्या हुई थी.