दीवाली के मौके पर मुंबई में कल शाम से रात तक कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. जानकारी के अनुसार मुंबई के 5 स्थानों से और मिरा रोड में एक जगह आग लगने की घटना सामने आई. दमकल विभाग के कर्मचारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच और आग पर काबू पा लिया गया. अभी तक किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नही है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार रात को मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित ऊंची इमारत में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
इसी तरह से अंधेरी ईस्ट MIDC इलाके में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई. दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मुंबई के अंधेरी उपनगर के एक रिहायशी इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां अंधेरी ईस्ट के भंगारवाड़ी पहुंचीं. उन्होंने बताया कि आग संभवतः झुग्गी बस्ती में स्थित एक गोदाम में लगी थी. अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं