विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2022

पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली एम्स में भर्ती

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को दिल्ली के एम्स अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है. 63 साल की निर्मला सीतारमण को दोपहर करीब 1 बजे भर्ती कराया गया था.

निर्मला सीतारमण एम्स के प्राइवेट वार्ड में हुईं भर्ती

नई दिल्ली:

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को दिल्ली के एम्स अस्पताल के मेडिसिन डिपार्मेंट के अंदर भर्ती कराया गया है. 63 साल की निर्मला सीतारमण को दोपहर करीब 1 बजे भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. एम्स के डॉक्टर जल्द ही उनके स्वास्थ्य पर बयान जारी करेंगे. उन्हें पेट में संक्रमण की शिकायत है. एम्स के सूत्रों के अनुसार कुछ जरूरी टेस्ट किए गए हैं.

गौरतलब है कि सीतारमण ने शनिवार को चेन्नई में डॉ एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लिया था. सीतारमण ने कल नई दिल्ली में 'सदैव अटल' में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की थी.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: