विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 26, 2022

VIDEO: राहुल गांधी ने बताया, कड़ाके की ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनकर कैसे चल रहा है काम...?

देश के दक्षिणी छोर से शुरू हुई 'भारत जोड़ो' यात्रा के हफ्तेभर के दिल्ली प्रवास के दौरान शीतलहर से जूझती राजधानी में राहुल गांधी को कड़ाके की ठंड में सिर्फ एक टी-शर्ट और पतलून पहने और नंगे पैर चलते हुए 'वीर भूमि' पर देखा गया.

Read Time: 4 mins

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर सिर्फ एक टी-शर्ट और पतलून पहने दिखाई दिए...

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह अपने दिवंगत पिता तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

देश के दक्षिणी छोर से शुरू हुई 'भारत जोड़ो' यात्रा के हफ्तेभर के दिल्ली प्रवास के दौरान शीतलहर से जूझती राजधानी में राहुल गांधी को कड़ाके की ठंड में सिर्फ एक टी-शर्ट और पतलून पहने और नंगे पैर चलते हुए 'वीर भूमि' पर देखा गया.

राहुल गांधी ने अपने पिता के अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि 'राजघाट', देश के पहले प्रधानमंत्री और अपने परदादा पंडित जवाहरलाल नेहरू की समाधि 'शांतिवन', अपनी दादी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की समाधि 'शक्ति स्थल', देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की समाधि 'विजय घाट' तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि 'सदैव अटल' पर भी जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

तमिलनाडु से शुरू होकर जम्मू एवं कश्मीर तक जाने वाली 'भारत जोड़ो' यात्रा जिस वक्त से उत्तर भारत में पहुंची है, कड़कड़ाती ठंड को लेकर राहुल गांधी का जवाब चर्चा में बना हुआ है. गौरतलब है कि उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान कई दिन से 10 डिग्री से नीचे ही बना हुआ है.

ठंड को झेलने को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा था, "वे मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे ठंड क्यों नहीं लगती... लेकिन वे यही सवाल किसानों, कामगारों, छोटे गरीब बच्चों से नहीं पूछते..."

रविवार को लालकिले पर एकत्र भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "मैं 2,800 किलोमीटर चल चुका हूं, लेकिन मेरा मानना है कि यह बहुत बड़ा काम नहीं है... किसान रोज़ाना बहुत ज़्यादा चलते हैं, खेत मज़दूर भी - दरअसल, समूचा भारत..."

दिल्ली का पड़ाव पूरा हो जाने के मौके पर राहुल गांधी ने कहा था कि वह कन्याकुमारी से यहां तक (दिल्ली) आ गए हैं, लेकिन आम लोगों के बीच उन्हें कहीं भी 'नफरत' देखने को नहीं मिली, हालांकि "मैंने लोगों के भीतर डर देखा..."

भारतीय जनता पार्टी (BJP) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा, "जब मैंने यात्रा शुरू की थी, मैंने सोचा था, हर तरफ नफरत फैली होगी... लेकिन मुझे वह नहीं मिली... जब आप TV देखते हैं, वहां सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम होता है, लेकिन हिन्दुस्तान के लोग ऐसे नहीं हैं..."

--- ये भी पढ़ें ---
* ऑडियो क्लिप में श्रद्धा से झगड़ते सुना गया आफताब को : पुलिस
* ICICI-वीडियोकॉन घोटाले में वीडियोकॉन के पूर्व CEO धूत गिरफ्तार
* PPF अकाउंट देगा रिटायर होकर घर लौटते वक्त सवा दो करोड़ रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
" माफी मांगनी चाहिए...": राहुल गांधी के 'हिन्दूओं' पर दिए बयान पर अमित शाह ने जताई आपत्ति
VIDEO: राहुल गांधी ने बताया, कड़ाके की ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनकर कैसे चल रहा है काम...?
असदुद्दीन ओवैसी के आवास में नेम प्लेट पर कालिख पोती गई, पोस्टर चिपकाए
Next Article
असदुद्दीन ओवैसी के आवास में नेम प्लेट पर कालिख पोती गई, पोस्टर चिपकाए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;