काहिरा:
भारत और अरब देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पांचवें भारत-अरब साझेदारी सम्मेलन का आयोजन ओमान की राजधानी मस्कट में किया जाएगा.
यह दो-दिवसीय सम्मेलन 14 दिसंबर से शुरू होगा, जिसका आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय के सहयोग से ओमान के विदेश मंत्रालय और अरब लीग सचिवालय द्वारा किया जा रहा है. सम्मेलन के अन्य भागीदारों में फेडरेशन ऑफ अरब बिजनेसमैन (एफएबी) और जनरल यूनियन ऑफ अरब चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (जीयूसीसीआईए) शामिल हैं.
काहिरा में भारत के राजदूत संजय भट्टाचार्य ने कहा, "इस साझेदारी सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण भाग आर्थिक सहयोग और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देना है..." इस साल होने जा रहे सम्मेलन का विषय है - 'सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग की दिशा में भागीदारी सुनिश्चित करना'
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भारतीय और अरब दोनों ओर के मंत्रालयों का प्रतिनिधित्व होगा. ओमान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुताबिक, लगभग 500 अरब और भारतीय सरकारी अधिकारियों, शिक्षाविदों, व्यवसायियों और निवेशकों के इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है.
यह दो-दिवसीय सम्मेलन 14 दिसंबर से शुरू होगा, जिसका आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय के सहयोग से ओमान के विदेश मंत्रालय और अरब लीग सचिवालय द्वारा किया जा रहा है. सम्मेलन के अन्य भागीदारों में फेडरेशन ऑफ अरब बिजनेसमैन (एफएबी) और जनरल यूनियन ऑफ अरब चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (जीयूसीसीआईए) शामिल हैं.
काहिरा में भारत के राजदूत संजय भट्टाचार्य ने कहा, "इस साझेदारी सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण भाग आर्थिक सहयोग और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देना है..." इस साल होने जा रहे सम्मेलन का विषय है - 'सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग की दिशा में भागीदारी सुनिश्चित करना'
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भारतीय और अरब दोनों ओर के मंत्रालयों का प्रतिनिधित्व होगा. ओमान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुताबिक, लगभग 500 अरब और भारतीय सरकारी अधिकारियों, शिक्षाविदों, व्यवसायियों और निवेशकों के इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं