केंद्र के तीनों कृषि कानून (Farm Laws) के विरोध में किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) तेज होता जा रहा है. किसान इन कानूनों को रद्द करने से कम पर तैयार नहीं है. वहीं, विपक्षी पार्टियां किसान कानूनों को "काला कानून" बताते हुए सरकार की आलोचना कर रही है और सरकार से कानूनों को वापस लेने की बात कह रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि "और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी?"
राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट में लिखा, "और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी कानून कब खत्म किए जाएंगे?" राहुल गांधी की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली कूच के बाद पंजाब के अब तक 22 किसानों की मौत हुई है. बता दें कि किसान बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ते हुए कहा था, "इन तीनों कानूनों को फाड़ते हुए दर्द हो रहा है. लेकिन देश का किसान ठंड में सड़कों पर है, तो मैं उनकी पीड़ा के साथ खड़ा हूं. अभी तक 20 से ज़्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं. केंद्र से पूछना चाहता हूं और कितनी जान आप लोगे उसके बाद देश के किसानों की बात सुनोगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं