विज्ञापन

किसान मानहानि केस : बठिंडा कोर्ट में पेश नहीं हुईं कंगना रनौत, लोकसभा सत्र को बताया वजह

कंगना रनौत आज बठिंडा कोर्ट में पेश नहीं हुईं. उनकी अनुपस्थिति का कारण चल रहे लोकसभा सत्र को बताया गया.

किसान मानहानि केस : बठिंडा कोर्ट में पेश नहीं हुईं कंगना रनौत, लोकसभा सत्र को बताया वजह
  • अभिनेत्री कंगना रनौत आज बठिंडा कोर्ट में लोकसभा सत्र के कारण पेश नहीं हुईं और उनकी तरफ से माफी अर्जी दी गई.
  • अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख पांच जनवरी दो हजार छब्बीस निर्धारित की है.
  • शिकायतकर्ता बीबी महिंदर कौर के वकील ने पुष्टि की कि कंगना रनौत के वकील ने पेशी से छूट मांगी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बॉलीवुड एकट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत आज बठिंडा कोर्ट में पेश नहीं हुईं. उनकी अनुपस्थिति का कारण चल रहे लोकसभा सत्र को बताया गया. उनकी तरफ से उनके वकील ने अदालत में हाजिरी से माफी (छूट) के लिए एक अर्जी दायर की. अदालत अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 जनवरी 2026 की तारीख तय की.

शिकायतकर्ता बीबी महिंदर कौर के वकील रघुबीर सिंह बहनीवाल ने पुष्टि की कि कंगना रनौत के वकील ने पेशी से छूट मांगी थी. उन्होंने आगे बताया कि अगली तारीख, यानी 5 जनवरी 2026 से पहले, उनके द्वारा अदालत में गवाह पेश किए जाएंगे और इस दौरान कंगना रनौत की निजी पेशी से छूट की अर्जी पर भी बहस की जाएगी.

क्या है पूरा मामला? 

दिल्ली में किसानों द्वारा केंद्र सरकार खिलाफ जिस समय कृषि कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा था, उस समय बठिंडा के गांव बहादुर गढ़ जंडिया निवासी बेबे महिंदर कौर ने एक याचिका दायर की थी कि कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके खिलाफ एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कहा गया था कि ऐसी महिलाएं धरने पर 100,100 रुपये लेकर आती हैं. उस दिन से हम मानहानि का केस कर रहे हैं और कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में कंगना रनौत ने इस केस को ख़त्म करने की बात कही थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे मंज़ूरी नहीं दी और जिसके चलते कंगना रनौत को आज फिर बठिंडा कोर्ट में पेश होने को कहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com