विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2021

कब खत्म होगा किसान आंदोलन? सिंघु बॉर्डर पर बैठक टली, आगे की रणनीति पर कल होगी चर्चा

कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर जश्न का माहौल देखने को मिला.सीमा पर मौजूद किसान एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए

बैठक में सिंघु बॉर्डर पर आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

नई दिल्ली:

कृषि कानून (Farm Law) वापसी की घोषणा के बाद अब सभी की निगाहें किसान संगठनों पर हैं. आज सिंघु बॉर्डर पर आगे की रणनीति को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की सुबह 11.30 बजे बैठक होने वाली थी. लेकिन यह बैठक टल गई है. बताया जा रहा है कि अब यह बैठक कल होगी. बता दें कि पीएम की घोषणा के बाद किसान नेताओं में जश्न का माहौल है. 

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद किसान जोश में, विपक्ष हमलावर

सीमा पर मौजूद किसान एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आएं.  वहीं किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि किसान आंदोलन तत्‍काल वापस नहीं होगा. उनका कहना है कि हम उस दिन का इंतजार करेंगे, जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के घोषणा को लेकर भाजपा किसान मोर्चा पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर रैली निकाल रही है, जिसका शुभारंभ शुक्रवार को मथुरा के रामलीला मैदान से सांसद हेमा मालिनी ने ट्रैक्टर चलाकर किया.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने कहा: हमें प्रदर्शनस्थल की याद आएगी, बड़ी मुश्किल से दिन गुजारे यहां

बता दें कि मोदी सरकार ने इन कानूनों को जून, 2020 में सबसे पहले अध्यादेश के तौर पर लागू किया था. इस अध्यादेश का पंजाब में तभी विरोध शुरू हो गया था. इसके बाद सितंबर के मॉनसून सत्र में इसपर बिल संसद के दोनों सदनों में पास कर दिया गया. किसानों का विरोध और तेज हो गया. हालांकि इसके बावजूद सरकार इसे राष्ट्रपति के पास ले गई और उनके हस्ताक्षर के साथ ही ये बिल कानून बन गए. तबसे पंजाब-हरियाणा से शुरू हुआ किसान आंदोलन 26 नवंबर तक दिल्ली की सीमा पर पहुंच गया और आज तक यहां कई जगहों पर किसान मौजूद हैं और आंदोलन बड़ा रूप ले चुका है.

कृषि कानून वापसी से खुश हैं किसान मगर...गम के साये भी हैं


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com