विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2023

"मेरे अंदर का फैन 54 टुकड़ों में टूट गया": विराट कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया रिएक्‍शन

विराट कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की बाढ़ आ गई. बहुत से लोगों के लिए कोहली का आउट होना किसी सदम से कम नहीं था.

"मेरे अंदर का फैन 54 टुकड़ों में टूट गया": विराट कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया रिएक्‍शन
विराट कोहली के आउट होने से बहुत से दर्शक मायूस हो गए.
नई दिल्‍ली:

World Cup Final : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्‍व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्‍गज खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं, जिसके बाद दर्शकों में मायूसी छा गई. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और भारतीय टीम की रीढ़ समझे जाने वाले विराट कोहली पवेलियन लौट चुके (Virat Kohli Dismissal) हैं. कोहली के आउट होने के बाद सवा लाख से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खामोशी छा गई. हालांकि अब लोग सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रहे हैं. विराट कोहली की एक प्रशंसक ने अपने पोस्‍ट में लिखा कि मेरे अंदर का प्रशंसक 54 टुकड़ों में टूट गया. दरअसल, मैच में कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए. 

कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की बाढ़ आ गई. बहुत से लोगों के लिए कोहली का आउट होना किसी सदम से कम नहीं था. उनकी एक प्रशंसक ने लिखा, "भारत के लगातार दो विकेट गिरने के बाद उसने जिस तरह से खेला, उस पर मुझे गर्व है, लेकिन मेरे अंदर का प्रशंसक 54 टुकड़ों में टूट गया है यार."

इसके साथ ही एक शख्‍स ने लिखा कि विराट कोहली के आउट होने के बाद दर्शक चुप हो गए. 

सोशल मीडिया पर भारतीय बल्‍लेबाजों की काफी आलोचना भी की जा रही है. बल्‍लेबाजों के आउट होते ही सोशल मीडिया पर लोग मीम्‍स के जरिये अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त कर रहे हैं. एक शख्‍स ने श्रेयस अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद लिखा कि पैट कमिंस ने टूर्नामेंट की अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद को श्रेयस अय्यर के लिए बचाकर रखा था. 

सोशल मीडिया पर भारतीय बल्‍लेबाजों को लेकर एक ओर जहां पर लोगों में गुस्‍सा है, वहीं फनी मीम्‍स भी देखने को मिल रहे हैं. तारक मेहता के उल्‍टा चश्‍मा पर आधारित मीम्‍स को लेकर लोग एक्‍स पर अपनी पोस्‍ट में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की खबर ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* Ind vs Aus, Final: सस्ते में भले ही आउट हो गए, लेकिन विश्व कप में ये 3 बड़ी चीजें कर दीं रोहित शर्मा ने, हमेशा याद रहेंगी
* India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन योद्धाओं के साथ उतरे हैं रोहित शर्मा, ऐसी है प्लेइंग XI
* World Cup Final: विराट कोहली ने रचा इतिहास, फाइनल में तोड़ दिया कुमार संगकारा का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com