World Cup Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं, जिसके बाद दर्शकों में मायूसी छा गई. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और भारतीय टीम की रीढ़ समझे जाने वाले विराट कोहली पवेलियन लौट चुके (Virat Kohli Dismissal) हैं. कोहली के आउट होने के बाद सवा लाख से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खामोशी छा गई. हालांकि अब लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. विराट कोहली की एक प्रशंसक ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे अंदर का प्रशंसक 54 टुकड़ों में टूट गया. दरअसल, मैच में कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए.
कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई. बहुत से लोगों के लिए कोहली का आउट होना किसी सदम से कम नहीं था. उनकी एक प्रशंसक ने लिखा, "भारत के लगातार दो विकेट गिरने के बाद उसने जिस तरह से खेला, उस पर मुझे गर्व है, लेकिन मेरे अंदर का प्रशंसक 54 टुकड़ों में टूट गया है यार."
Very proud of how he played after India lost 2 back to back wickets but the fan inside me is broken into 54 pieces yaar 💔 pic.twitter.com/sZaHQNHSwS
— Yashvi (@BreatheKohli) November 19, 2023
इसके साथ ही एक शख्स ने लिखा कि विराट कोहली के आउट होने के बाद दर्शक चुप हो गए.
🚨 Virat Kohli OUT !
— Haroon 🏏🌠 (@Haroon_HMM) November 19, 2023
- Whole the crowd goes to silent.#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/TMOmFcTSVB
सोशल मीडिया पर भारतीय बल्लेबाजों की काफी आलोचना भी की जा रही है. बल्लेबाजों के आउट होते ही सोशल मीडिया पर लोग मीम्स के जरिये अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक शख्स ने श्रेयस अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद लिखा कि पैट कमिंस ने टूर्नामेंट की अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद को श्रेयस अय्यर के लिए बचाकर रखा था.
Pat Cummins saved his best delivery of the tournament for Shreyas Iyer.
— Silly Point (@FarziCricketer) November 19, 2023
सोशल मीडिया पर भारतीय बल्लेबाजों को लेकर एक ओर जहां पर लोगों में गुस्सा है, वहीं फनी मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं. तारक मेहता के उल्टा चश्मा पर आधारित मीम्स को लेकर लोग एक्स पर अपनी पोस्ट में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की खबर ले रहे हैं.
Rohit and Shreyas get out
— Ewwww Kishan (@magaj_pista_0) November 19, 2023
My dad : #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/bdiP3EFDU9
ये भी पढ़ें :
* Ind vs Aus, Final: सस्ते में भले ही आउट हो गए, लेकिन विश्व कप में ये 3 बड़ी चीजें कर दीं रोहित शर्मा ने, हमेशा याद रहेंगी
* India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन योद्धाओं के साथ उतरे हैं रोहित शर्मा, ऐसी है प्लेइंग XI
* World Cup Final: विराट कोहली ने रचा इतिहास, फाइनल में तोड़ दिया कुमार संगकारा का रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं