विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2023

India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन योद्धाओं के साथ उतरे हैं रोहित शर्मा, ऐसी है प्लेइंग XI

India vs Australia Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन योद्धाओं के साथ उतरे हैं रोहित शर्मा, ऐसी है प्लेइंग XI
India vs Australia Final: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Team India Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरी तरफ भारतीय टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

भारत और ऑसट्रेलिया के बीच मुकाबले से पहले पिच को लेकर सवाल थे कि यह स्लो रहने वाली है और इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी, ऐसे में अश्विन के प्लेइंग इलेवन में आने की संभावना थी. मैच से पहले भी अश्विन ने पिच का मुआयना किया था. लग रहा था कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वनडे विश्व कप फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 के फाइनल में भारत को हराया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि जीत के साथ ना सिर्फ 2003 की हार का बदला ले बल्कि साल 2011 के बाद विश्व कप भी अपने नाम करे. भारतीय टीम अगर आज जीतती है तो भारत तीसरी बार विश्व विजेता बनेगा.

बता दें, विश्व कप के इतिहास में ऐसा चार बार हुआ है कि टॉस जीतने वाली टीम चार बार जीती है जबकि टॉस हारने वाली टीम 8 बार विश्व विजेता बनी है. भारत ने इससे पहले जो विश्व खिताब अपने नाम किए हैं, उसके फाइनल में टीम इंडिया टॉस हारी थी.

India Playing XI: भारत प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

Australia Playing XI: ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final, Rohit Sharma: "हमने उसे बाहर रखने के बारे में..." मोहम्मद शमी को शुरू के मैचों से बाहर रखने पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब

यह भी पढ़ें: World Cup Final: "आप बस दुआ करें..." आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, रोहित शर्मा अकेले बदल देंगे पूरा मैच, बस करना होगा ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com