विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2023

Ind vs Aus, Final: सस्ते में भले ही आउट हो गए, लेकिन विश्व कप में ये 3 बड़ी चीजें कर दीं रोहित शर्मा ने, हमेशा याद रहेंगी

Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा की पटाखा शुरुआत ज्यादा मैचों में बड़े स्कोर में तब्दील नहीं हुई, लेकिन कारनामे रोहित ने ऐसे कर दिए कि बड़ों-बड़ों के लिए चैलेंज रहेंगे

Ind vs Aus, Final: सस्ते में भले ही आउट हो गए, लेकिन विश्व कप में ये 3 बड़ी चीजें कर दीं रोहित शर्मा ने, हमेशा याद रहेंगी
Rohit Sharma Records:
नई दिल्ली:

ऐसा लगता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नसीब कुछ खराब है. टूर्नामेंट में भारत को बहुत ही बेहतरीन शुरुआत दी. एकदम पटाखा, लेकिन बस दुर्भाग्य की बात यही रही  कि वह पटाखा शुरुआत हासिल करने के बावजूद इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल (India vs Australa Final) में रोहित ने 31 गेंदों पर चार चौकों और  तीन छक्कों से 47 रन बनाकर आउट हुए, स्टेडियम में जमा लाख से ऊपर फैंस ने माथा पकड़ लिया. लेकिन आउट होने से पहले रोहित ने ठीक वही सुर लगाया, जो पिछले दस मैचों में लगाया था. असर का सुर, तेज शुरुआत का सुर. बहरहाल, रोहित आउट जरूर हुए, लेकिन वे ऐसे चार कारनामे कर गए, जो भारतीय  फैंस या रोहित के चाहने वालों को हमेशा याद रहेंगे. आप 3 अहम कारनामों के बारे में जान लें.

जानें कैसे इरफान पठान ने पिच की पोल-पट्टी खोल दी

जानें क्यों दिग्गजों ने कहा कि टॉस की जरुरत ही नहीं थी

1. सबसे ज्यादा छक्के जमा कर लिए 

रोहित की आलचोना भला कौन करेगा. 11 पारियों में 54.27 के औसत से597 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 125.94 का र है. एक शतक और तीन पचासे. और हां टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 31 छक्कों भी जमा कर लिए . साबित कर दिया कि वह वास्तव में हिटमैन हैं. उनके बाद नंबर वॉर्नर (24) और श्रेयस अय्यर (24) का है. 

2. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन

रोहित ने टूर्नामेंट में 597 रन बनाए. और बता दें कि विश्व कप के किसी एक संस्करण में यह किसी कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. रोहित ने अपने इस कारनामे से नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया. और इसी के साथ ही रोहित ने केन विलियमसन (578, 2019), महेला जयवर्द्धने (548, 2007), रिकी पोंटिंग (539, 2007) और एरॉन फिंच (507 रन, 2019) को पीछे छोड़ दिया. 

3. इस कारनामे के क्या कहने

अगर चार सौ रनों को आधार बनाया जाए, तो इस स्कोर पर रोहित शर्मा दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक-रेट निकाला.  रोहित ने टूर्नामेंट में पहले से लेकर दसवें ओवर तक 135 के स्ट्राइक-रेट से 401 रन बनाए. और यह बताने के लिए काफी है कि रोहित को हिटमैन यूं ही नहीं कहा जाता है. और इस बात को रोहित ने बार-बार साबित किया है, तो वर्ल्ड कप में भी मुहर लगा दी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com