विज्ञापन

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले फर्जी असेसमेंट किया गया बरामद, मामले में 7 लोगों से पूछताछ

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि परबत्ता क्षेत्र के एक विवाह भवन में करीब 90 परीक्षार्थी एकत्र हुए, जिन्हें फर्जी आंसर शीट दिए गए.

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले फर्जी असेसमेंट किया गया बरामद, मामले में 7 लोगों से पूछताछ
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
खगड़िया:

बिहार में बुधवार को 21 हजार सिपाहियों की भर्ती को लेकर पहले चरण की लिखित परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें करीब 2.90 लाख परिक्षार्थियों को शामिल होना है जिसके लिए प्रदेश भर में 545 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इससे पहले खगड़िया में फर्जी आंसरशीट बरामद की गई है. इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि परबत्ता क्षेत्र के एक विवाह भवन में करीब 90 परीक्षार्थी एकत्र हुए, जिन्हें फर्जी आंसर शीट दिए गए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन सभी की जांच की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसमें खगड़िया के बाहर के कई बच्चे भी शामिल हैं जिनका परीक्षा केंद्र खगड़िया में है. इसके नाम पर एक छात्र से पैसे वसूली की भी बात सामने आई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक स्थान पर करीब 90 छात्र जमा हुए थे. उनमें अलग-अलग जिलों के परीक्षार्थी शामिल हैं. फिलहाल 7 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र लीक जैसी कोई बात नहीं है. परीक्षार्थी से रुपये ठगने के लिए उनको नकली आंसर शीट दिया गया था. परबता थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

इस परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के सभी कक्ष में सीसीटीवी लगाए गए हैं. परीक्षा 12 बजे से शुरू होने वाली है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले फर्जी असेसमेंट किया गया बरामद, मामले में 7 लोगों से पूछताछ
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com