लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फोटो सोशल किसी शख्स के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
क्या है दावा ?
फोटो को शेयर कर दावा किया गया है कि एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के साथ दिख रहा शख्स जेल में बंद गैंगस्टर अबू सलेम हैं.
कंगना रनौत जिस शख्स के साथ खड़ी हैं वह एक एक पत्रकार है. फोटो में दिख रहा शख्स गैंगस्टर नहीं बल्कि वह टाइम्स ऑफ इंडिया के पूर्व एंटरटेंटमेंट एडिटर मार्क मैनुअल हैं.
कैसे सामने आई सच्चाई?
साल 2020 में जब कंगना की फोटो वायरल हुई, और उनके साथ पोज दे रहे शख्स को गैंगस्टर अबू सलेम बताया गया था तो क्विंट ने इसका खंडन किया था.
'कंगना रनौत अबू सलेम' कीवर्ड के साथ दावों को सर्च किया गया तो हमें मार्क मैनुअल नाम की एक फेसबुक पोस्ट मिली.
सितंबर 2020 में एक पोस्ट शेयर करते हुए मार्क मैनुअल ने कई फेक्ट चेक के स्क्रीनशॉट के साथ वायरल फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने साफ किया कि कंगना रनौत के साथ फोटो में दिख रहे शख्स वह थे.
इस वायरल फोटो को गैंगस्टर अबू सलेम की फोटो के साथ कंपेयर करने पर पता चला कि दोंनों व्यक्तियों में कोई शारीरिक समानता नहीं थी.
कंगना रनौत ने साल 2023 में शेयर किए गए एक दावे में कंगना रनौत से स्पष्ट किया था कि फोटो में दिख रहे शख्स मार्क मैनुअल थे, न कि अबू सलेम.
Kangana with Miya 😂😝 pic.twitter.com/oYD2DJQd5g
— Veena Jain (@DrJain21) September 30, 2023
निष्कर्ष
पत्रकार मार्क मैनुअल के साथ कंगना रनौत की फोटो इस झूठे दावे के साथ वायरल हुई कि वह गैंगस्टर अबू सलेम हैं.
(यह आर्टिकल मूल रूप से द क्वींट द्वारा प्रकाशित किया गया था, तथा शक्ति कलेक्टिव के भाग के रूप में एनडीटीवी द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं