राहुल गांधी के बयान के जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर का तीखा हमला

राहुल पर निशाना साधते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हां विदेश सेवा बदल गई है, इसे राष्ट्र हित की रक्षा करना कहते हैं

राहुल गांधी के बयान के जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर का तीखा हमला

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अज्ञात यूरोपीय नौकरशाहों के हवाले से लंदन में भारतीय विदेश सेवा को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से की गई टिप्पणी के संबंध में शनिवार को उन पर तीखा हमला किया. गांधी ने कुछ यूरोपीय नौकरशाहों की टिप्पणी का हवाला दिया था कि ‘भारतीय विदेश सेवा बदल गई है और अहंकारी हो गई है.' 

कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जयशंकर ने ट्वीट किया कि भारतीय विदेश सेवा में बदलाव आत्मविश्वास का प्रतिबिंब है. विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हां, भारतीय विदेश सेवा बदल गई है. वे सरकार के आदेशों का पालन करते हैं. वे दूसरों के तर्कों का विरोध करते हैं.'' एस जयशंकर ने कहा, ‘‘इसे अहंकार नहीं कहा जा सकता. यह आत्मविश्वास है. इसे राष्ट्र हित की रक्षा करना कहते हैं.''

लंदन में ‘आइडियाज फॉर इंडिया' सम्मेलन में राहुल गांधी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारत में ताकतवर लोग, एजेंसियां संस्थानों पर हमला कर रही हैं और उन पर ‘कब्जा' कर रही हैं.

संवाद सत्र के दौरान गांधी ने भारतीय विदेश सेवा की भी आलोचना की. गांधी ने कहा, ‘‘मैंने यूरोप के कुछ नौकरशाहों से बात की, वे कह रहे थे कि भारतीय विदेश सेवा पूरी तरह बदल गई है, वे कुछ नहीं सुनते. वे अहंकारी हैं... कोई संवाद नहीं करते.''

यह भी पढ़ें - 

"BJP-RSS का मानना है कि भारत 'सोने की चिड़िया' है, जिसका लाभ चंद लोगों को मिलना चाहिए"- ब्रिटेन में बोले राहुल गांधी

संजय राउत ने राहुल गांधी की BJP के खिलाफ ‘केरोसिन' वाली टिप्पणी का समर्थन किया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com