संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए. इसमें शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, हर्षिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग को दूसरा और तीसरा रैंक मिला है. एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में IAS टॉपर शक्ति दुबे ने बताया कि उन्होंने किन तरीकों को अपनाकर ये सफलता हासिल की. शक्ति दुबे ने कहा कि मैंने पुरानी गलतियों से सीखा और उसमें सुधार किया. इस रिजल्ट से घरवाले काफी खुश हैं.
शक्ति दुबे ने एनडीटीवी से कहा कि जब रिजल्ट आया और मैंने देखा कि सबसे ऊपर ही मेरा नाम है तो थोड़ी देर के लिए तो पहले विश्वास नहीं हुआ. मैंने फिर घर पर फोन किया और ये सुनकर सभी काफी खुश हुए. मुझे भी ये देखकर काफी खुशी हुई.
उन्होंने कहा कि इतने प्रयासों के दौरान जो गलतियां थीं, उससे सीखकर मैंने अपने प्रयास जारी रखे. जो भी गलतियां की उससे सीखा,मुझे पांचवे प्रयास के दौरान उन चीजों से मदद मिली और आखिरकार मैंने इस बार पहला रैंक हासिल किया.
आईएएस टॉपर ने पिछले कई प्रयासों में मिली असफलता को लेकर कहा कि हौसला नहीं टूटने देने और इसे बनाए रखने में माता-पिता और भाई-बहनों का काफी योगदान रहा. उन्होंने हमेशा ही मुझसे कहा कि तुम कर सकती हो, थोड़ी बहुत जो कमियां हैं उस पर काम करो. मैंने वहीं किया और आज मुझे ये सफलता मिली है.
असफलता से मायूस होने वाले और खुदकुशी जैसी सोच रखने वाले छात्रों को लेकर आईएएस टॉपर ने कहा कि एक परीक्षा में मिली असफलता से सब कुछ खत्म नहीं होता है. आप खुद में भरोसा बनाए रखें. अपने माता-पिता से बात करें. एक वही होते हैं जो आपको सही रास्ता दिखा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षा को लेकर वो पढ़ाई के घंटों पर निर्भर नहीं रहती थी, बल्कि मैंने कुछ चीजें प्लान की हुई थी, उसमें कभी आठ घंटे को कभी 10 घंटे लग जाते थे. मेंस के टाइम में वो बढ़कर 12 घंटे भी हुए हैं. चार चीजें- करेंट अफेयर्स, जीएस, ऑप्शनल और मॉक प्रैक्टिस इन पर ध्यान देने की खास जरूरत है.
पहला रैंक हासिल करने वाली दुबे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (विज्ञान स्नातक) किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं