विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2023

आबकारी मामला : AAP को है सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका

आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने इन आशंकाओं के मद्देनजर पार्टी की आपातकालीन बैठक बुलाई है.

सीएम केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ

नई दिल्ली:

दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की. CBI ने कुछ दिन पहले ही सीएम केजरीवाल को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दिया था. इस नोटिस के बाद ही सीएम केजरीवाल रविवार को CBI दफ्तर पहुंचे. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि CBI ने उनसे पूछताछ के दौरान कौन से सवाल पूछे. इन सब के बीच अब आम आदमी पार्टी को लग रहा है कि CBI सीएम केजरीवाल को भी इस मामले में गिरफ्तार कर सकती है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने इन आशंकाओं के मद्देनजर पार्टी की आपातकालीन बैठक बुलाई. मिल रही जानकारी के अनुसार ये बैठक पार्टी दफ्तर में बुलाई गई है. 

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आज सीबीआई दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है. उन्हें सीबीआई ने पहले ही समन भेजकर 16 अप्रैल को मुख्यालय बुलाया था. इसी के मद्देनजर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. केजरीवाल के सीबीआई मुख्यालय पहुंचने से पहले वहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया.

CM अरविंद केजरीवाल से पूछताछ को लेकर CBI मुख्यालय के आसपास दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी गई है. इस इलाके में प्रोटेस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 'आप' मुख्यालय से सीबीआई मुख्यालय के रास्ते पर कई जगह बेरिकेडिंग की गई है. सीबीआई मुख्यालय के आसपास सभी जगह बेरिकेडिंग है. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के जवान भी बड़ी संख्या में तैनात हैं.

ये भी पढ़ें :

अतीक अहमद और अशरफ की कैसे हुई हत्‍या? जानिए पूरा घटनाक्रम, 10 बड़ी बातें
"अपराध की पराकाष्ठा...", अतीक अहमद की हत्या पर बोले अखिलेश यादव
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे ये अपराधी, नाम आया सामने, दो गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
आबकारी मामला : AAP को है सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com