विज्ञापन
This Article is From May 23, 2022

टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क और भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर के बीच ट्विटर अकाउंट को लेकर हुई ठिठोली

इन दिनों मस्‍क पुणे स्थित भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रणय पथोले के सवालों का जवाब देने में रुचि ले रहे हैं.

टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क और भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर के बीच ट्विटर अकाउंट को लेकर हुई ठिठोली
एलोन मस्‍क अकसर प्रणय पथोले के ट्वीट्स का जवाब देते हैं

टेस्‍ला के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलोन मस्‍क (Elon Musk) इन दिनों सोशल मीडियो पर खासे सक्रिय हैं. इन दिनों वे पुणे स्थित भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रणय पथोले (Pranay Pathole) के सवालों का जवाब देने में रुचि ले रहे हैं. प्रणय टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज के लिए काम करते हैं. सोमवार को एक ट्वीट में मस्‍क ने कहा कि वे पथोले का ट्विटर अकाउंट नहीं चला रहे. पथोले ने ट्वीट किया था, "कई लोग सोचते हैं कि एलोन मस्‍क मेरा ट्विटर अकाउंट चला रहे है और यह सच है. वे बहुत व्‍यस्‍त शख्‍स हैं, रॉकेट बना रहे हैं, जीवन को बहुग्रहीय बना रहे, भविष्‍य के इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कर रहे हैं, सुरंगें खोद रहे. और किसी तरह वे कई ट्विटर अकाउंट चलाने के लिए समय निकालते हैं. हां.. "

इस ट्वीट के जवाब में मस्‍क ने लिखा, "हाहाहा, मेरे पास बर्नर ट्वटिर अकाउंट (burner Twitter account)भी नहीं है! मेरे पास एक गुप्‍त इंस्‍टाग्राम अकाउंट है, ऐसे में दोस्‍तों की ओर से भेजे गए लिंक्‍स पर क्लिक कर सकता हूं." पथोले के ट्विटर पर एक लाख 60 हजार से अधिक फॉलोअर हैं. मस्‍क और पथोले ट्विटर फ्रेंड है और मस्‍क अकसर पथोले के ट्वीट्स का जवाब देते हैं.

- ये भी पढ़ें -

* VIDEO: कांग्रेस MLA ने दलित संत के मुंह से निकाल कर खाया खाना, कट्टरपंथी तत्वों को करारा जवाब
* COVID-19: भारत में ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बीए.4, बीए.5 के मामले आए सामने
* जापानी बच्चे की हिन्दी सुन गदगद हुए PM मोदी, ऑटोग्राफ देकर पूछा- "आपने कहाँ से सीखी?.."

ज्ञानवापी मामला: SC में एक और अर्जी, मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज करने की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com