दो दिवसीय यात्रा पर जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह होटल न्यू ओटानी के बाहर स्वागत के लिए उनका इंतजार कर रहे बच्चों से खास बातचीत की. इस दौरान, पीएम एक बच्चे, रित्सुकी कोबायाशी के हिंदी भाषा में बोलने पर काफी प्रभावित हुए.
प्रधानमंत्री ने बच्चे को ऑटोग्राफ देते हुए उसकी तारीफ की और पूछा, "वाह! आपने हिंदी कहाँ से सीखी?.. आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?"
पीएम के साथ मिलकर रित्सुकी कोबायाशी काफी खुश हुआ और कहा कि, "पीएम मोदी ने मेरा संदेश पढ़ा, जो मैंने कागज पर लिखा था और यही कारण है कि मैं बहुत खुश हूं और यहां तक कि मुझे उनके ऑटोग्राफ भी मिले.
#WATCH | "...Can't speak Hindi much, but I understand...PM read my message, and I also got his signature, so I am very happy...," said grade 5 student Wizuki on his interaction with PM Modi in Tokyo, Japan pic.twitter.com/1V3RjnpQQF
— ANI (@ANI) May 23, 2022
प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद एक महिला ने कहा, "हमें जापान में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. उनकी ऊर्जा सकारात्मक है. उन्होंने हमें हर जगह गौरवान्वित किया है."
दो दिन के लिए जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होटल न्यू ओटानी में भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे भी गूंजे. बता दें कि पीएम अपनी यात्रा के दौरान यहीं पर ठहरेंगे. वो जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए टोक्यो पहुंचे हैं.
टोक्यो में उतरने के बाद, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "टोक्यो पहुंचा. इस यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, साथ ही क्वाड नेताओं से मुलाकात करेंगे, जापानी व्यापार जगत के नेताओं और जीवंत भारतीय प्रवासियों के साथ भी बातचीत होगी."
Landed in Tokyo. Will be taking part in various programmes during this visit including the Quad Summit, meeting fellow Quad leaders, interacting with Japanese business leaders and the vibrant Indian diaspora. pic.twitter.com/ngOs7EAKnU
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2022
टोक्यो में होने वाली ये बैठक क्वाड नेताओं की चौथी मीटिंग होगी. इसमें नेता क्वाड पहल और कार्य समूहों की प्रगति की समीक्षा करेंगे, सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करेंगे और भविष्य के सहयोग के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन तैयार करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं