विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद यूपी, पंजाब व अन्‍य राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव टलने के आसार नहीं : सूत्र

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद यूपी, पंजाब सहित अन्‍य राज्‍यों में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव टाले जाने के आसार नहीं हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद यूपी, पंजाब व अन्‍य राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव टलने के आसार नहीं : सूत्र
चुनाव के दौरान होने वाली रैलियों में बड़ी संख्‍या में लोगों की मौजूदगी से कोरोना का खतरा बढ़ा है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद यूपी, पंजाब सहित अन्‍य राज्‍यों में अगले वर्ष की शुरुआत होने वाले विधानसभा चुनाव टाले जाने के आसार नहीं हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. चुनाव आयोग संभवत: संविधान के अनुसार, चुनाव के अपने कार्यक्रम पर टिका रहेगा. देश में ओमिक्रॉन के केस बढ़ने के बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सविच के साथ बैठक की थी.

सूत्र बताते हैं कि आयोग की ओर से वैक्‍सीन कवरेज और विधानसभा चुनाव वाले राज्‍यों में ओमिक्रॉन के केसों से जुड़े डिटेल मांगे गए थे. चुनाव आयोग ने ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के साये में चुनाव के चलते सख्‍त कोविड प्रोटोकॉल की जरूरत पर भी चर्चा की थी. आयोग की टीम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कल यूपी का दौरान करेगी. इस दौरान आयोग अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करते चुनाव के दौरान नियुक्‍त किए जाने वालों बलों के बारे में भी चर्चा करेगा.  

अमित शाह से मिले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, मिलकर लडेंगे पंजाब विधानसभा का चुनाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com