नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद यूपी, पंजाब सहित अन्य राज्यों में अगले वर्ष की शुरुआत होने वाले विधानसभा चुनाव टाले जाने के आसार नहीं हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. चुनाव आयोग संभवत: संविधान के अनुसार, चुनाव के अपने कार्यक्रम पर टिका रहेगा. देश में ओमिक्रॉन के केस बढ़ने के बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य सविच के साथ बैठक की थी.
सूत्र बताते हैं कि आयोग की ओर से वैक्सीन कवरेज और विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में ओमिक्रॉन के केसों से जुड़े डिटेल मांगे गए थे. चुनाव आयोग ने ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के साये में चुनाव के चलते सख्त कोविड प्रोटोकॉल की जरूरत पर भी चर्चा की थी. आयोग की टीम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कल यूपी का दौरान करेगी. इस दौरान आयोग अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करते चुनाव के दौरान नियुक्त किए जाने वालों बलों के बारे में भी चर्चा करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं