पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को हो रही मतगणना में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ढंग से नजर भी नहीं आई. यूपी में तो पार्टी दोहरे अंकों में ही नहीं आ पाई है. यूपी में इसके हिस्से शाम 4 बजे तक 2 सीटें ही दिख रही थीं. पंजाब और उत्तराखंड इस दौरान कांग्रेस 18-18 सीटों पर दिख रही थी. पार्टी के इतने निराशाजनक नतीजों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी इस जनादेश से सबक लेगी और देश के लोगों के हित में काम करती रहेगी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जो लोग जीते हैं उन्हें शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई.' राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘हम इससे सबक लेंगे और भारत के लोगों के हित में काम करते रहेंगे.'
Humbly accept the people's verdict. Best wishes to those who have won the mandate.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2022
My gratitude to all Congress workers and volunteers for their hard work and dedication.
We will learn from this and keep working for the interests of the people of India.
वहीं, पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रजातंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है और यही हमारे लोकतंत्र की मज़बूती भी है. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम कांग्रेस पार्टी की आशाओं के विपरीत रहे हैं. हम उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में अच्छे परिणाम की अपेक्षा कर रहे थे लेकिन, हम ये स्वीकार करते हैं कि हम जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में असफल रहे.'
उन्होंने कहा कि 'पंजाब में श्री चरनजीत सिंह चन्नी जी के रूप में हमने एक विनम्र, स्वच्छ और धरातल से जुड़ा हुआ नया नेतृत्व देने का प्रयास किया लेकिन, अमरिंदर सरकार के साढ़े चार साल की सत्ता विरोधी लहर से नही उबर पाए. जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया. हम जनता का आदेश स्वीकार करते हैं और पंजाब में जीत के लिए आम आदमी पार्टी को बधाई देते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं