विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

बांग्लादेश में ट्रेन अग्निकांड में विपक्षी बीएनपी नेता समेत आठ गिरफ्तार, पार्टी ने संरा जांच की मांग

राशिद ने कहा, ‘‘ उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस से हमले की पूरी योजना बनायी. मंसूर समेत जूबो दल के कम से कम 12-13 नेताओं ने बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे वीडियो कांफ्रेंस किया. उन्होंने किशोरगंज-नरसिंगडी तथा नारायणगंज-कमलापुर मार्गों पर हमला करने एवं विभिन्न वार्ड में कई मतदान केंद्रों पर देशी बम फेंकने की साचिश रची.’’

बांग्लादेश में ट्रेन अग्निकांड में विपक्षी बीएनपी नेता समेत आठ गिरफ्तार, पार्टी ने संरा जांच की मांग

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को हुए एक ट्रेन अग्निकांड की साजिश रचने और उसके वास्ते धन का प्रबंध करने को लेकर पुलिस ने शनिवार को विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक बड़े नेता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया. चुनाव से पहले हुई इस घटना में चार लोगों की जान चली गयी. विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है.

शुक्रवार रात करीब नौ बजे भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बेनापोल शहर से चलने वाली बेनापोल एक्सप्रेस जब अपने गंतव्य राजधानी के कमलापुर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पीछे गोपीबाग क्षेत्र में थी, तभी उसके चार डिब्बों में आग लगा दी गई.

रविवार के आम चुनाव से पहले पूरे देश में राष्ट्रीय सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गयी है. ऐसे में कल की घटना के सिलसिले में जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें ढाका दक्षिण सिटी इकाई के बीएनपी के संयुक्त संयोजक नबी उल्लाह नबी और जूबो दल के पांच कार्यकर्ता शामिल हैं. जूबो दल बीएनपी की युवा शाखा है. गिरफ्तार किये गये लोगों मे एक आगजनी के मुख्य संदिग्धों में एक काजी मंसूर आलम है.

पुलिस की खोजी शाखा (डीबी) के प्रमुख तथा ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस (डीएमपी) के अतिरिक्त आयुक्त हारून-ओर- राशिद ने संवाददाताओं को बताया कि आलम ने पहले जेल जा जा चुके अपराधियों के साथ इस हमले के लिए समन्वय किया तथा नबी उल्लाह नबी ने उसकी सलाह दी एवं उसके लिए धनराशि का प्रबंध किया.

राशिद ने कहा, ‘‘ उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस से हमले की पूरी योजना बनायी. मंसूर समेत जूबो दल के कम से कम 12-13 नेताओं ने बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे वीडियो कांफ्रेंस किया. उन्होंने किशोरगंज-नरसिंगडी तथा नारायणगंज-कमलापुर मार्गों पर हमला करने एवं विभिन्न वार्ड में कई मतदान केंद्रों पर देशी बम फेंकने की साचिश रची.''

डीबी प्रमुख ने कहा कि नबी वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद नहीं था लेकिन वह धन का प्रबंधन करने वालों एवं हमला की सलाह देने वालों में एक था.'' लेकिन इस घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच की मांग करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी ने इसे आम चुनाव से पहले तोड़फोड़ का ‘‘पूर्व नियोजित'' कृत्य बताया है.

बीएनपी ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है और उसने शनिवार सुबह छह बजे से 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. बीएनपी की अगुवाई पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया कर रही हैं. वह बीमार हैं तथा भ्रष्टाचार के आरोपों में घर में नजरबंद हैं.

बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त सचिव रूहुल कबीर रिज़वी ने एक बयान में बेनापोल से ढाका की ओर जाने वाली बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में ‘‘उपद्रवियों द्वारा आगजनी'' के कारण यात्रियों की मौत पर चिंता व्यक्त की. ‘द डेली स्टार' अखबार के अनुसार रिजवी ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग विध्वंसक गतिविधि थी, जिससे लोगों की जान चली गई.''

अखबार के अनुसार रिजवी ने इस घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच कराने की मांग की. इस बीच ‘ढाका ट्रिब्यून' अखबार ने खबर दी है कि बांग्लादेश रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति बनायी है ताकि घटना की वजह का पता चल सके और जिम्मेदारी तय की जा सके.

प्रशासन के अनुसार जिन चार डिब्बों में आग लगायी गयी उनमें तीन पूरी तरह जल गयीं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में करीब 292 यात्री सवार थे और उनमें से अधिकतर भारत से घर लौट रहे थे. पहले बांग्लादेश ने शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए ‘नागरिक प्रशासन की मदद' के वास्ते सैनिकों को बुलाया था. रिपोर्ट में सामने आया कि अज्ञात लोगों ने उन आठ विद्यालयों में आग लगा दी जिन्हें रविवार के मतदान के लिए मतदान केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किया जाना था.

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम से पिछले 16 घंटे में आगजनी की कम से कम 15 घटनाएं हुई हैं. शुक्रवार शाम को बदमाशों ने पांच गाड़ियों में आग लगा दी थी. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से चार लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है . उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह जांच करने का निर्देश दिया कि क्या आग विध्वंसक गतिविधि के तहत लगायी गयी. बांग्लादेश में रविवार को मतदान है. आम चुनाव की निगरानी के लिए भारत के तीन पर्यवेक्षक सहित 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक ढाका पहुंच गए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com