विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2023

ED ने राजस्थान कांग्रेस विधायक के 'सेक्सटॉर्शन' मामले में जांच शुरू की

बाड़मेर से तीन बार के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था

ED ने राजस्थान कांग्रेस विधायक के 'सेक्सटॉर्शन' मामले में जांच शुरू की
कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के कांग्रेस विधायक के 'सेक्सटॉर्शन' मामले में जांच शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज "सेक्सटॉर्शन" मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच पहले से कर रहा था.

राजस्थान पुलिस ने यह केस रामस्वरूप नाम के एक शख्स की शिकायत पर दर्ज किया था. उस पर बाड़मेर से तीन बार के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था.

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद विधायक ने दावा किया है कि यह एक पुराना मामला है. प्रवर्तन निदेशालय कथित तौर पर मेवाराम जैन सीडी को देखेगा और जांच करेगा कि क्या कुछ लोग उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे?

कांग्रेस ने मेवाराम जैन को बाड़मेर सीट से उम्मीदवार बनाया है, जहां उन्होंने लगातार तीन बार अपने बीजेपी प्रतिद्वंद्वी को अच्छे अंतर से हराया है.  राजस्थान पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि 5 करोड़ से ज्यादा की जबरन वसूली की जा रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com