विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

परिवार के साथ दुबई गए केसीआर के मंत्री के ठिकानों पर ED का छापा

अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से केसीआर सरकार में मंत्री गंगुला कमलाकर के ठिकानों पर कार्रवाई की गयी है.

परिवार के साथ दुबई गए केसीआर के मंत्री के ठिकानों पर ED का छापा
केसीआर सरकार के मंत्री गंगुला कमलाकर
नई दिल्ली:

अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से केसीआर सरकार में मंत्री गंगुला कमलाकर के ठिकानों पर कार्रवाई की गयी है. गंगुला कमलाकर पिछड़ा वर्ग कल्याण, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं. सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई ऐसे समय में हुआ है जब मंत्री गंगुला कमलाकर अपने परिवार के साथ दुबई में हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गयी इस कार्रवाई के बाद आशंका है कि बीजेपी और  टीआरएस सरकार के बीच जारी लड़ाई और तेज हो सकती है. बताते चलें कि केसीआर की तरफ से मोदी सरकार पर उन्हें परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगातार लगाया जाते रहा है.

गौरतलब है कि ईडी की तरफ से मुनुगोड़े उपचुनाव के एक सप्ताह के अंदर हुआ है. जिसमें टीआरएस के हाथों बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार, कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी, जिनके परिवार के पास एक बड़ी खनन कंपनी है, चुनाव हार गए थे.

केसीआर की पार्टी और भाजपा के बीच इस आरोप को लेकर भी जंग चल रही है कि केंद्र में सत्ताधारी दल ने टीआरएस के चार विधायकों को पक्ष बदलने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की थी. हालांकि पूरे घटनाक्रम पर भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है और केंद्रीय जांच ब्यूरो या अदालत की निगरानी वाली विशेष जांच टीम जैसी "स्वतंत्र एजेंसी" से जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: