देश में तीन जनवरी से 15-18 साल के उम्र समूह के लिए टीकाकरण की शुरुआत के बाद से एक करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के मुताबिक अब तक 1,24,02,515 किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. सभी उम्र समूहों को मिलाकर देश में अब तक 148.58 करोड़ से अधिक (1,48,58,19,491) खुराक दी गई है.
मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को शाम सात बजे तक 82,26,211 खुराक दी गई. इनमें 15-18 उम्र समूह के किशोरों को दी गई 37,44,635 खुराक भी शामिल हैं. रात में अंतिम रिपोर्ट मिलने के साथ टीकाकरण की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर किशोरों में टीकाकरण के प्रति उत्साह की प्रशंसा की और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी. मंत्री ने सभी पात्र किशोरों से भी जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की.
गोवा से मुंबई पहुंचे कॉर्डेलिया क्रूज के 143 और यात्री कोरोना संक्रमित, 1827 यात्री थे सवार
देश में पिछले साल 16 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ और दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को खुराक देने की शुरुआत की गई. बाद के चरण में अलग-अलग उम्र समूह के लिए टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया.
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच होम आइसोलेशन के नियमों में हुआ बदलाव
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं