विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2024

आदित्य एल1 के प्रक्षेपण के दिन कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला : इसरो प्रमुख सोमनाथ

एस सोमनाथ ने कहा कि उन्हें चंद्रयान-3 मिशन के प्रक्षेपण के दौरान कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का एहसास हुआ था, लेकिन इसके बारे में बहुत स्पष्ट नहीं था.

आदित्य एल1 के प्रक्षेपण के दिन कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला : इसरो प्रमुख सोमनाथ
सोमनाथ ने कहा कि जब मैं इस प्रक्रिया से गुजर रहा था तो पूर्ण इलाज को लेकर अनिश्चित था. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) के अध्यक्ष एस सोमनाथ (S Somanath) ने बताया कि उन्हें भारत के आदित्य एल1 मिशन के प्रक्षेपण के दिन कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था. ‘टारमैक मीडिया हाउस‘ को दिए साक्षात्कार में, सोमनाथ ने कहा कि उनके पेट में ट्यूमर का सफल ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद कीमोथेरेपी हुई और अब वह बीमारी से पूरी तरह ठीक हो गए हैं. यह पूछे जाने पर कि कैंसर से पीड़ित होने का पता चलने पर उनके परिवार की क्या प्रतिक्रिया थी, तो उन्होंने कहा, “ निस्संदेह, उन्हें सदमा लगा होगा, लेकिन अब मैं कैंसर और उसके इलाज को एक समाधान मानता हूं. संदेश है कि यह लाइलाज नहीं है.”

उन्होंने कहा कि उन्हें चंद्रयान-3 मिशन के प्रक्षेपण के दौरान कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का एहसास हुआ था, लेकिन इसके बारे में बहुत स्पष्ट नहीं था.

कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई की प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए सोमनाथ ने स्वीकार किया, 'जब मैं इस प्रक्रिया से गुजर रहा था, तो मैं उस समय पूर्ण इलाज को लेकर अनिश्चित था.'

पूरी तरह से ठीक, काम पर भी लौटे 

सोमनाथ ने कहा कि उनकी नियमित जांच की जाएगी और स्कैन किया जाएगा, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और काम पर लौट आए हैं.

उन्होंने मीडिया संस्थान के ‘राइटटेक' कार्यक्रम के लिए साक्षात्कार में कहा, 'नहीं, मुझे अब कोई दर्द नहीं हो रहा है. उन्होंने इसका (कैंसर का) पता लगाया और इसे हटा दिया.'

सोमनाथ ने कहा कि यह एक वंशानुगत बीमारी थी और उनके परिवार के लिए इससे निपटना मुश्किल था, लेकिन वह उनके डर को कम कर पाए. 

ये भी पढ़ें :

* 400 टन वज़न, 4 मॉड्यूल : बेहद खास होगा ISRO का पहला 'स्‍पेस स्टेशन', जानें खासियतें
* Mission Gaganyaan: कौन हैं मिशन गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स? जो स्पेस में फहराएंगे भारत का तिरंगा
* ISRO का 'नॉटी ब्वॉय' बना 'आज्ञाकारी और अनुशासित लड़का' : अधिकारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com