विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2022

महाराष्ट्र में ट्विस्ट नंबर-2 : BJP ने कहा- देवेंद्र फडणवीस होंगे डिप्टी CM

देवेंद्र फडणवीस ने खुद यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के अगले सीएम एकनाथ शिंदे होंगे.

महाराष्‍ट्र का डिप्‍टी सीएम बनने का केंद्रीय बीजेपी नेतृत्‍व का आग्रह देवेंद्र फडणवीस ने स्‍वीकारा

नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्‍व ने फैसला किया है कि देवेंद्र फडणवीस को नई सरकार का हिस्‍सा बनना चाहिए. इसलिए केंद्रीय नेतृत्‍व ने उनसे (फडणवीस से) निजी तौर पर आग्रह किया है कि महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम का पद उन्‍हें संभालना चाहिए.बीजेपी प्रमुख के इस बयान के बाद महाराष्‍ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व में बनने वाली सरकार में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के डिप्‍टी सीएम के तौर पर जिम्‍मेदारी संभालेंगे.वरिष्‍ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, "भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है.यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं."

गौरतलब है कि फडणवीस ने खुद यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के अगले सीएम एकनाथ शिंदे होंगे. इस ऐलान के पहले तक तमाम लोग मानकर चल रहे थे कि फडणवीस महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन देवेंद्र ने सामने आकर साफ कर दिया कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. पत्रकार वार्ता के दौरान फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमे 2019 में 105 सीटें मिली थीं, उस चुनाव से पहले हमारा और शिवसेना का गठबंधन था. सरकार बनाने के लिए शिवसेना अपने विरोधी विचारधारा वाली पार्टियों से जाकर मिल गई. एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन करके सरकार बना लिया और हमको छोड़ दिया.

महाराष्‍ट्र के दो बार सीएम रह चुके फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर जनता के द्वारा मिले बहुमत का अपमान किया था. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार महाभ्रष्ट सरकार थी. पिछले ढाई साल में इस सरकार के दो मंत्री जेल चले गए हैं. उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी के कई ऐसे नेता जिनके संबंध दाउद तक से थे. महाविकास अघाड़ी सरकार में रोज हिन्दुत्व का अपमान होता था.

* 'उदयपुर हत्याकांड : कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में जुलूस के दौरान तनाव, फेंके गए पत्थर
* '"असल में यही हुआ..." : उद्धव ठाकरे के इस्तीफे को लेकर संजय राउत ने शेयर किया स्केच
* Presidential Election 2022 : इस परिस्थिति में नामांकन हो सकता है खारिज, उम्मीदवारों को मानने होते हैं ये नियम

उद्धव ठाकरे के इस्‍तीफे के बाद शिवसेना का क्‍या होगा? जानिए क्‍या कहते हैं जानकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: