शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) वीके सक्सेना ने खुला पत्र लिखा है. पत्र में उपराज्यपाल ने लिखा है कि आपके मंत्रियों की अपनी गलती के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराने की आदत हो गई है," उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें खुला पत्र लिखना पड़ा क्योंकि "वर्तमान परिस्थितियों में आपसे सीधा संवाद संभव नहीं है."
उन्होंने आप सरकार पर "मुफ्त पानी का सपना दिखाकर" लोगों को धोखा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "अन्यायपूर्ण जल आपूर्ति को ठीक करने के बजाय, आपने और आपके मंत्रियों ने मुफ्त पानी की कल्पना रची. लोगों को धोखा देने में आपको और आपके मंत्री को महारत हासिल है.
AAP ने उपराज्यपाल पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी ने पत्र का तुरंत जवाब दिया और उपराज्यपाल पर दिल्ली जल बोर्ड के काम में बाधा डालने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया. केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "डीजेबी के काम को रोकने के लिए उपराज्यपाल जिम्मेदार हैं. वह अधिकारियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. बार-बार अनुरोध के बावजूद अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Delhi Water Minister Atishi says, "LG is responsible for stopping the work of Jal Board. LG has encouraged the officers who stopped the work. No action is being taken against the officers despite being said again and again." https://t.co/HDpki0xwe8
— ANI (@ANI) April 16, 2024
आतिशी ने अधिकारियों को हटाने की मांग की
आतिशी ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में आम नल से पानी लेने को लेकर अपने पड़ोसी से झगड़े के बाद एक महिला की हत्या कर दी गई. पानी की कमी के कारण फर्श बाजार में हिंसा के बाद एक महिला की मौत की इस चौंकाने वाली घटना के आलोक में, माननीय एलजी से अनुरोध है कि 24 घंटे के भीतर दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को तुरंत निलंबित करें क्योंकि यह आपराधिक लापरवाही उनके अधीन हुई है.
आतिशी ने कहा, ‘‘एक साल से अधिक समय हो गया...मुख्यमंत्री ने दिल्ली में जल आपूर्ति में सुधार के लिए स्पष्ट निर्देश दिए थे और एक खाका पेश किया था.'' उन्होंने कहा, ‘‘पिछले छह महीनों से हस्ताक्षरकर्ता ने पानी की आपूर्ति में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और मुख्य सचिव को बार-बार निर्देश दिए, ताकि गर्मियों की शुरुआत होने पर पानी की कमी न हो.''
उन्होंने कहा, ‘‘बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद, दिल्ली में इस जल संकट को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई.'' अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी 34 वर्षीय पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार को 15 वर्षीय एक लड़की को गिरफ्तार किया.
आतिशी ने कहा, ‘‘पानी की कमी के कारण फर्श बाजार में हुई हिंसा में एक महिला की मौत की इस चौंकाने वाली घटना के मद्देनजर माननीय उपराज्यपाल से अनुरोध है कि दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को 24 घंटे के भीतर निलंबित किया जाए क्योंकि उनकी निगरानी के बावजूद यह आपराधिक लापरवाही हुई.''
उन्होंने कहा, ‘‘2024 की गर्मियों के लिए पानी की आपूर्ति में वृद्धि न करने के लिए जिम्मेदार डीजेबी और जीएनसीटीडी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार) के अन्य विभागों के सभी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए.'' उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों के कृत्यों और निष्क्रियता के कारण दिल्ली में जनहानि हुई.
ये भी पढ़ें- :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं