![दिल्ली की सड़क पर Zomato-Swiggy डिलीवरी बॉयज की खास यारी, वायरल VIDEO ने जीता लोगों का दिल दिल्ली की सड़क पर Zomato-Swiggy डिलीवरी बॉयज की खास यारी, वायरल VIDEO ने जीता लोगों का दिल](https://c.ndtvimg.com/2022-07/4qs651n8_swiggy-zomato_625x300_17_July_22.jpg?downsize=773:435)
सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें स्विगी कंपनी का एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव, जोमैटो कंपनी के एक्जीक्यूटिव की मदद करते हुए दिख रहा है. दिल्ली की भीषण गर्मी में जिस तरह से स्विगी के डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने प्रतिस्पर्धी कंपनी जोमैटो के कर्मचारी की मदद की. उसने हर किसी का दिल जीत लिया है. शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट किए गए वीडियो में मोटरसाइकिल पर सवार स्विगी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव, साइकिल चला रहे जोमैटो एक्जीक्यूटिव की मदद कर रहा है. उसने जोमैटो एक्जीक्यूटिव का हाथ पकड़ रखा है, जिससे उसकी साइकिल बाइक की रफ्तार से चल रही है.
शेयर की गई वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "दिल्ली की गर्म दिनों में देखी गई सच्ची दोस्ती." इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और हर कोई स्विगी कंपनी के डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कई बार स्विगी के बैग से जोमैटो और जोमैटो के बैग से स्विगी का खाना निकलते हुए मैंने देखा है.
कोरोना महामारी के बाद खाद्य वितरण एजेंटों पर दबाव काफी बढ़ा है. दरअसल कई कंपनियों ने प्रतिद्वंद्वियों को हराने के लिए सबसे तेज डिलीवरी का वादा किया है. जिससे की डिलीवरी एक्जीक्यूटिव पर काम का दबाव पड़ा है. ज़ोमैटो को हाल ही में अपनी 10 मिनट की डिलीवरी सेवा के लिए बैकलैश भी किया गया था. जिसके बाद संस्थापक दीपिंदर गोयल को ये स्पष्ट किया था कि डिलीवरी सेवा "केवल विशिष्ट आस-पास के स्थानों, लोकप्रिय और मानकीकृत वस्तुओं के लिए होगी." उन्होंने ट्वीट किया था कि, "10 मिनट की डिलीवरी हमारे डिलीवरी पार्टनर्स के लिए 30 मिनट की डिलीवरी जितनी ही सुरक्षित है."
VIDEO: बुर्कापाल हमले में 121 आदिवासी निर्दोष करार, दंतेवाड़ा की NIA कोर्ट का फैसला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं