विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2022

अवैध डेयरी संचालकों ने आवारा मवेशियों की शिकायत करने पर व्यक्ति के पीछे दौड़ाई बाइक, पिटाई का VIDEO वायरल

जानकारी के अनुसार राणा प्रताप बाग के निवासी राकेश शर्मा ने हाल ही में नगर निगम से एक शिकायत की थी. जिसमें सींग मारने वाले आवारा मवेशियों का उल्लेख किया गया था.

अवैध डेयरी संचालकों ने आवारा मवेशियों की शिकायत करने पर व्यक्ति के पीछे दौड़ाई बाइक, पिटाई का VIDEO वायरल
एक घंटे तक राणा प्रताप बाग कॉलोनी में घूमकर धमकी भी दी.
नई दिल्ली:

दिल्ली में आवारा मवेशियों की शिकायत करने पर एक व्यक्ति को बुरी तरह से मारा गया. ये सारी घटना कैमरे में कैद हुई है. जानकारी के अनुसार राणा प्रताप बाग के निवासी राकेश शर्मा ने हाल ही में नगर निगम से एक शिकायत की थी. जिसमें सींग मारने वाले आवारा मवेशियों का उल्लेख किया गया था. नगर निगम से की गई इस शिकायत से अवैध डेयरी मालिक गुस्सा हो गए और उन्होंने राकेश शर्मा की पिटाई कर डाली. 

शिकायत के आधार पर जब गाय पकड़ने वाली निगम की टीम पहुंची तो उनके सामने ही आधा दर्जन अवैध डेयरी संचालकों ने पिटाई की. मोटरसाइकिल पर सवार अवैध डेयरी संचालकों ने राकेश शर्मा को काफी दौड़ाया और उन्हें पकड़ कर खूब मारा भी.  इतना ही नहीं एक घंटे तक राणा प्रताप बाग कॉलोनी में घूमकर धमकी दी.

पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि राकेश शर्मा को दौड़ा-दौड़ाकर डेयरी संचालक ने उन्हें रस्स्यिों से मारा. इस जगह पर अवैध डेयरी मालिकों का खौफ साफ नजर आता है. वहीं निवासी कल्याण संघ ने पुलिस से अवैध डेयरी मालिकों के खिलाफ शिकायत की है.

VIDEO: बुर्कापाल हमले में 121 आदिवासी निर्दोष करार, दंतेवाड़ा की NIA कोर्ट का फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com