दिल्ली में आवारा मवेशियों की शिकायत करने पर एक व्यक्ति को बुरी तरह से मारा गया. ये सारी घटना कैमरे में कैद हुई है. जानकारी के अनुसार राणा प्रताप बाग के निवासी राकेश शर्मा ने हाल ही में नगर निगम से एक शिकायत की थी. जिसमें सींग मारने वाले आवारा मवेशियों का उल्लेख किया गया था. नगर निगम से की गई इस शिकायत से अवैध डेयरी मालिक गुस्सा हो गए और उन्होंने राकेश शर्मा की पिटाई कर डाली.
दिल्ली के राणा प्रताप बाग के निवासी राकेश शर्मा को अवैध डेयरी संचालकों ने इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने सींग मारने वाले आवारा मवेशियों के बाबत निगम को शिकायत की थी। CCTV में दिख रहा है कि कैसे अवैध डेयरी संचालक मोटर साईकिल से घूमकर राकेश शर्मा को मार रहे हैं। @DelhiPolice pic.twitter.com/L5nPr9dfD0
— Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) July 17, 2022
शिकायत के आधार पर जब गाय पकड़ने वाली निगम की टीम पहुंची तो उनके सामने ही आधा दर्जन अवैध डेयरी संचालकों ने पिटाई की. मोटरसाइकिल पर सवार अवैध डेयरी संचालकों ने राकेश शर्मा को काफी दौड़ाया और उन्हें पकड़ कर खूब मारा भी. इतना ही नहीं एक घंटे तक राणा प्रताप बाग कॉलोनी में घूमकर धमकी दी.
पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि राकेश शर्मा को दौड़ा-दौड़ाकर डेयरी संचालक ने उन्हें रस्स्यिों से मारा. इस जगह पर अवैध डेयरी मालिकों का खौफ साफ नजर आता है. वहीं निवासी कल्याण संघ ने पुलिस से अवैध डेयरी मालिकों के खिलाफ शिकायत की है.
VIDEO: बुर्कापाल हमले में 121 आदिवासी निर्दोष करार, दंतेवाड़ा की NIA कोर्ट का फैसला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं