विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

दिल्ली में योग दिवस : राजीव चौक मेट्रो स्‍टेशन सुबह साढे़ आठ बजे तक बंद

दिल्ली में योग दिवस : राजीव चौक मेट्रो स्‍टेशन सुबह साढे़ आठ बजे तक बंद
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: आयुष मंत्रालय द्वारा मंगलवार को किये जा रहे दिल्‍ली में योग दिवस आयोजनों से पहले कनॉट प्लेस और छह अन्य स्थानों के आसपास सुरक्षा सोमवार को कड़ी कर दी गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कनॉट प्लेस में इनर सर्किल, मिडल सर्किल और आउटर सर्किल के अंदर के रास्तों पर तड़के तीन बजे से आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को वहां तैनात किया गया है।

मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''दिल्ली पुलिस के परामर्श पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 8:30 बजे तक बंद रहेगा। सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए ऐसा करना आवश्यक हो गया है।''

योग दिवस के आयोजन कनॉट प्लेस के अतिरिक्त नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, द्वारका, रोहिणी और यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होंगे। सभी स्थानों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयुष मंत्रालय, दिल्‍ली में योग दिवस, कनॉट प्लेस, AYUSH Ministry, Delhi Yoga Day, Cannaught Place
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com