दिल्ली में आज की तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी. लेकिन दिल्ली की बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई. दिल्ली की तेज बारिश ने शहर की रफ्तार भी ब्रेक लगा दिया. आलम ये है कि दिल्ली की लगभग सारी सड़कों से लबालब पानी भरी हुई है. सुबह से ही आईटीओ समेत दिल्ली में कई जगहों पर जाम लग गया है. वहीं दफ्तर के लिए निकलने वाले लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी पहली बरसात में ही मिंटो ब्रिज पर पहले जैसे ही खौफनाक नजारा दिखा. सड़कों पर भरे पानी में लोग अपनी कारों और बाइको को निकालने के लिए मशक्कत करते नजर आए.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
(वीडियो शांति पथ से है।) pic.twitter.com/aGK1t2hiIp
मिंटो ब्रिज के नीचे डूबी कार
तड़के से ही लगातार हो ही बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया है. इस सीजन की पहली भारी बारिश के बाद एक बार फिर से दिल्ली के फेमस मिंटो रोड पर पानी भर गया और एक कार उसमें डूब गई. मिंटो ब्रिज के नीचे भरे पानी में काली रंग की कार डूबी दिख रही है. मिंटो ब्रिज के नीचे पानी इतना भरा है कि गाड़ी की बस छत ही नजर आ रही है. अब यहां से लोग गुजर तक नहीं सकते, जिस वजह से नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए लोगों को दूसरे रास्ते लेने पड़ रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
(वीडियो मिंटो रोड से है।) pic.twitter.com/jALhcUoGrS
मेट्रो और ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक
दिल्ली की तेज बारिश से मेट्रो की रफ्तार भी धीमी कर दी गई. जिससे लोगों को अपने स्टेशन तक पहुंचने के लिए तय समय से ज्यादा वक्त लग रहा है. जबकि जिन यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचना है, वो भी रास्ते में ही फंस हैं. क्योंकि प्रमुख रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले रास्तों पर पानी भरने से लंबा जाम लगा है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर बारिश से हादसा
एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एक हादसा हुआ है और छत का एक हिस्सा गिरने से 6 लोग घायल हो गए. जबकि कई गाड़ियां छत के नीच दब गई. घायल लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस बारे में दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि "दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. जहां मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गई. " दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बीच ये हादसा हुआ है. फिलहाल राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है.
#WATCH दिल्ली और आसपास के इलाके में भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। pic.twitter.com/hTtQNPGZpG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर लगा जाम
भारी बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले रास्ता पर लंबा जाम लगा है. जिस वजह से लोगों को एयरपोर्ट पर पहुंचने में देरी हो रही है. एयरपोर्ट के रास्ते में फंसे कई लोगों की गाड़ियां बंद हो गई. ऐसे में लोगों को एयरपोर्ट तक जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट को दिल्ली के बाकी हिस्से से कनेक्ट करने वाले बाकी रास्तों पर भी भारी जलजमाव हो चुका है. वहीं एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी जमा हो चुका है. जिससे फ्लाइट की उड़ान भी प्रभावित हो रही है.
#WATCH दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एक यात्री ने कहा, "मेरी सुबह 9 बजे की फ्लाइट है। मुझे पता चला कि ऊपर का कुछ हिस्सा (छत) यहां गिरा है। कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वे(अधिकारी) अब हमें टर्मिनल 2 पर जाने के लिए कह रहे हैं..." https://t.co/Y0Kw89EKru pic.twitter.com/Oj7t2ipJuQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
आईटीओ पर भी जाम
दिल्ली में बारिश हो और आईटीओ पर जाम ना लगे, ऐसा शायद ही मुमकिन हो. मानसून की पहली बारिश में ही आईटीओ पर लंबा जाम लगा है. वहीं सड़कों पर भरे पानी की वजह से गाड़ियां भी सड़कों पर रेंग-रेंगकर चल रही है. आईटीओ के आसपास भी कई लोगों की गाड़ियां पानी में फंस गई. वहीं बाइक सवार लोग भी अपनी बाइक को पानी से निकालने की कोशिश करते दिखे.
दिल्ली के किस इलाके में भारी जलजमाव
आईटीओ के अलावा दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश जलभराव की स्थिति देखने को मिली. कनॉट प्लेस का आउटर सर्कल भी भारी जलजमाव हो चुका है. वहीं लोधी गार्डन के पास भी गाड़िया पानी के बीच से गुजरती हुई दिखी. मोतीबाग में फ्लाईओवर के नीच भी अच्छा-खासा पानी भरा है, जहां से लोग अपनी गाड़ियों के साथ गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के शांति पथ भी बारिश के पानी में डूबा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं