श्रद्धा मर्डर केस : दिल्ली पुलिस को मिला जबड़े का एक हिस्सा, जांच में जुटी टीम

जानकारी के मुताबिक- श्रद्धा के दांतों का भी मुम्बई में ट्रीटमेंट (रूट कैनाल) हुआ था. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने मुम्बई में डॉक्टर से बात भी की है. सूत्रों के मुताबिक- जो जबड़ा पुलिस को मिला है, उसके दांतों में भी कैप लगा हुआ है. इसी के चलते पुलिस इस तफ्तीश में जुटी है कि ये श्रद्धा का जबड़ा तो नहीं है. 

श्रद्धा मर्डर केस : दिल्ली पुलिस को मिला जबड़े का एक हिस्सा, जांच में जुटी टीम

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने जबड़े का हिस्सा बरामद किया है, जिसमें कुछ दांत भी हैं. श्रद्धा के जबड़े की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस मुम्बई के डॉक्टरों की सलाह ले रही है. दरअसल, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को एक जबड़ा बरामद हुआ है, जिसके चलते पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि क्या ये जबड़ा श्रद्धा का तो नहीं है. इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस की टीम आज दिल्ली में एक डेंटल क्लीनिक पहुंची थी, जहां पर उन्होंने बरामद किए गए जबड़े की फोटो दिखाकर डॉक्टर से ऑपिनियन लिया.

जानकारी के मुताबिक- श्रद्धा के दांतों का भी मुम्बई में ट्रीटमेंट (रूट कैनाल) हुआ था. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने मुम्बई में डॉक्टर से बात भी की है. सूत्रों के मुताबिक- जो जबड़ा पुलिस को मिला है, उसके दांतों में भी कैप लगा हुआ है. इसी के चलते पुलिस इस तफ्तीश में जुटी है कि ये श्रद्धा का जबड़ा तो नहीं है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आज साकेत कोर्ट में आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए एक एप्लिकेशन लगाई है. कोर्ट की परमिशन के बाद ही पॉलीग्राफी टेस्ट होगा. अभी तक कोर्ट ने नार्को टेस्ट की परमिशन दी थी. मंगलवार को आफताब की कोर्ट में पेशी है. वहां से पॉलीग्राफी टेस्ट की कोर्ट से परमिशन मिल सकती है. एफएसएल के मुताबिक-पॉलीग्राफी के लिए कोर्ट से अलग से परमिशन लेनी होती है. पॉलीग्राफी से लेकर ब्रेन मैपिंग, नार्को सभी प्रोसेस में 10 दिन के लगभग लगेंगे.