ठंड का मौसम शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर की हवा (Delhi NCR AQI Very Poor) एक बार फिर से जहरीली होने लगी है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. वहीं नोएडा भी इस मामले में पीछे नहीं है. नोएडा की हवा भी बहुत खराब है. वहीं बात अगर आर्थिक नगरी मुंबई की करें तो यहां हवा की क्वालिटी मध्यम श्रेणी में है. SAFAR-India के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह 7 बजकर 33 मिनिट पर ओवरओल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 322 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में SAFAR-India के मुताबिक, ओवरओल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 324 है, यह भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली की वायु गुणवत्ता दोबारा 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची
दिल्ली-नोएडा की हवा 'बहुत खराब'
मुंबई की हवा इन दिनों दिल्ली-नोएडा से बेहतर है. SAFAR-India के मुताबिक, मुंबई में ओवरओल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)'मध्यम' श्रेणी में है. इसका मतलब यह है कि मुंबई की हवा दिल्ली-नोएडा से बेहतर है और रहने लायक है. रविवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई थी. महीने के अंत तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है. यह जानकारी मौसम-निगरानी एजेंसियों ने दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शहर का बीते 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 दर्ज किया गया, जो शनिवार को 304 था. शुक्रवार को यह 261 था, जो 'खराब श्रेणी' को दर्शाता है.
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 322, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
(Visuals from Dhaula Kuan and Arjun Path) pic.twitter.com/UWTlO2xbZ0
AQI को ऐसे पहचानें
शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बृहस्पतिवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था. पड़ोसी शहरों गाजियाबाद में एक्यूआई 286, फरीदाबाद में 309, गुरुग्राम में 198, नोएडा में 281 और ग्रेटर नोएडा में 344 दर्ज किया गया. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें-दीवाली आते ही बढ़ने लगा है वायु प्रदूषण, इसलिए घर में लगा लें Air Pollution कम करने वाले ये पौधे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं