केजरीवाल सरकार दिल्ली के गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देगी. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. पिछले महीने दिल्ली कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया था. सरकार के इस फैसले से दिल्ली के 68,747 एनएफएस कार्डधारकों समेत 2,80,290 लाभार्थियों को मुफ्त चीनी मिल सकेगी. मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद अब ये फाइल एलजी के पास भेजी गई है.
20 जुलाई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट की बैठक में अंत्योदय अन्न योजना श्रेणी के कार्डधारकों के लिए चीनी सब्सिडी योजना के तहत ये प्रस्ताव लाया गया था. कैबिनेट ने इसे हरी झंडी दी थी. जिसे सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंजूरी दे दी.
एक सरकारी बयान में कहा गया, "दिल्ली सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थियों को चीनी सब्सिडी योजना के तहत मुफ्त चीनी उपलब्ध कराएगी. एएवाई कार्डधारकों को एक वर्ष की अवधि के लिए मुफ्त चीनी का वितरण होगा, जो जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक प्रभावी रहेगा."
इसमें कहा गया है कि पहल के कार्यान्वयन के लिए 1.11 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट की आवश्यकता होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं