विज्ञापन
This Article is From May 14, 2022

Delhi Fire: मुंडका हादसे पर उत्तरी नगर निगम का आदेश, सभी इमारतों का होगा सर्वे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुंडका (Mundka) इलाके की बिल्डिंग में लगी आग (Fire) के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम का आदेश है कि 10 दिन के अंदर सभी इमारतों का सर्वे होगा.

Delhi Fire: मुंडका हादसे पर उत्तरी नगर निगम का आदेश, सभी इमारतों का होगा सर्वे
 पुलिस ने बताया कि इमारत से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुंडका (Mundka) इलाके की बिल्डिंग में लगी आग (Fire) के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम का आदेश है कि 10 दिन के अंदर सभी इमारतों का सर्वे होगा. जिन इमारतों में फैक्टरी चल रही है उनका सर्वे. नगर निगम का आदेश है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई  होगी. बता दें, हादसे में आग में जलकर अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. अभी तक 29 लोग लापता हैं, इनमें 24 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि राहत बचाव कार्य पूरा हो गया है.

गौरतलब है, राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लग गयी जिससे इस हादसे में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य झुलस गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इमारत से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. घटना को लेकर देश भर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी जैसे कई अन्य बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. 

इसे भी पढ़ें : Delhi Fire : दिल्ली में पहले भी हुए हैं कई बड़े अग्निकांड, इन घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया था
आज की ताज़ा ख़बर : दिल्ली अग्निकांड में 27 की जलकर मौत, कई लापता; MP में 3 पुलिसकर्मियों को भून डाला

दिल्ली : मुंडका अग्निकांड में 27 की मौत, CM केजरीवाल ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मुआवजे का भी ऐलान- 10 बड़ी बातें 

इसे भी देखें :मुंडका में लगी आग के दौरान इमारत में मौजूद रहे लोगों ने सुनाई आपबीती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com