विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

दिल्‍ली आबकारी नीति केस : गृह मंत्रालय ने दो प्रमुख अफसरों को किया सस्‍पेंड - एलजी ऑफिस सूत्र

मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय से इन अफसरों को निलंबित करने की सिफारिश की थी. इन दोनों अधिकारियों के यहां शुक्रवार को सीबीआई ने रेड भी की थी.

दिल्‍ली आबकारी नीति केस : गृह मंत्रालय ने दो प्रमुख अफसरों को किया सस्‍पेंड - एलजी ऑफिस सूत्र
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर ए गोपी कृष्ण और तत्कालीन एक्साइज डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया है. उप राज्यपाल दफ्तर के सूत्रों ने यह जानकारी दी. मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय से इन को निलंबित करने की सिफारिश की थी. इन दोनों अधिकारियों के यहां शुक्रवार को सीबीआई ने रेड भी की थी. गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास और 30 अन्य स्थानों पर शुक्रवार को छापे मारे थे.

जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सिसोदिया के निकट सहयोगी की कंपनी को कथित रूप से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एफआईआर (FIR) में पहला आरोपी बनाया है. सीबीआई की इस एफआईआर में 15 आरोपी हैं.

सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही शुक्रवार को दर्जनभर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, जिनका स्थानांतरण किया गया है उनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय भी शामिल हैं जो 2007 बैच के एजीएमयूटी काडर के आईएएस अधिकारी हैं.

* "मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए,” अरविंद केजरीवाल
* ISIS आतंकी India के एक शीर्ष नेता पर हमले की साज़िश रच रहा था, Russia में धरा गया : रिपोर्ट
* गैंगस्टर का पुलिस वैन में मना बर्थडे, VIDEO वायरल हुआ तो पुलिसवाले भी नपे

मनीष सिसोदिया के दावे पर मचा घमासान, बीजेपी और AAP आमने-सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लोग लंबी कतारों में लगे रहे और एक शख्स को iPhone 16 ऑनलाइन आर्डर से चंद मिनटों में मिल गया!
दिल्‍ली आबकारी नीति केस : गृह मंत्रालय ने दो प्रमुख अफसरों को किया सस्‍पेंड - एलजी ऑफिस सूत्र
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Next Article
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com