दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' का ऐलान किया है. इस योजना में दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. मंगलवार से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में सत्ता की वापसी के साथ ही ये योजना अमल में आ जाएगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 'महिला सम्मान योजना' की घोषणा की थी, जिसमें महिलाओं को 2100 रुपये दिये जाने का ऐलान किया गया.
AAP ने लगाई योजनाओं की झड़ी...
- संजीवनी योजना: इस योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुर्जुगों का मुफ्त किया जाएगा.
- महिला सम्मान योजना: महिलाओं के लिए शुरू की जा रही है, इस योजना में महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह दिये जाएंगे.
- पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना: इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रांथियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिये जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'दिल्ली के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा आज की जा रही है. इन सभी को सम्मान राशि आम आदमी पार्टी की ओर से दी जाएगी. हमारी सरकार के सत्ता में आते ही 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' शुरू हो जाएगी. यह देश में पहली बार हो रहा है. किसी पार्टी या सरकार ने ऐसा नहीं किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि भाजपा और कांग्रेस की पार्टी भी अपने राज्यों में ऐसी योजना पुजारियों और ग्रंथियों के लिए शुरू करेगी.'
🔴BREAKING | अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का किया ऐलान, इस योजना के जरिए पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे #arvindkejriwal pic.twitter.com/pw83OdpyNi
— NDTV India (@ndtvindia) December 30, 2024
केजरीवाल ने बताया कि 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की शुरुआत कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से होगी. उन्होंने कहा, 'इस योजना का कल(मंगलवार) से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. इस योजना का शुभांरभ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से हम करने जा रहे हैं. सबसे पहले हनुमान मंदिर से पुजारियों का रजिस्ट्रेशन मैं करूंगा, इसके बाद हमारी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में जाएंगे और पुजारियों, ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे.'
बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मेरी बीजेपी से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे उन्होंने हमारी महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को रोकने का प्रयास किया. ऐसा कम से कम पुजारियों और ग्रंथियों के लिए शुरू की जा रही इस योजना को रोकने की कोशिश न करे. पुजारी और ग्रंथि हमारे और भगवान के बीच में एक ब्रिज का काम करते हैं.'
मस्जिद के ईमाम को भी मिलता है वेतन
दिल्ली में दिल्ली वफ़्क़ बोर्ड से रजिस्टर्ड मस्जिदों के ईमाम को पहले से ही सैलरी दी जाती है. उन्हें भी 18000 रुपये महीने वेतन दिया जाता है. इसलिए आज की योजना में सिर्फ हिंदू मंदिरों के पुजारी और सिख धर्म के गुरुद्वारे के ग्रंथियों को सम्मान देने की योजना का ऐलान किया गया. ईमामों को तरह ही पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :- LG ने 'महिला सम्मान योजना' की जांच के दिए आदेश, AAP ने कहा -BJP रोकना चाहती है योजना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं