विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

केजरीवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 5 समन भेजने पर भी नहीं हुए हाजिर तो कोर्ट पहुंची ED; सुनवाई आज

अरविंद केजरीवाल ने पहले ईडी (Arvind Kejriwal On ED Summon) को एक पत्र लिखकर समन को "गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित" बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि समन का मकसद उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार करने से रोकना है.

केजरीवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,  5 समन भेजने पर भी नहीं हुए हाजिर तो कोर्ट पहुंची ED; सुनवाई आज
सीएम केजरीवाल के खिलाफ ED की शिकायत मामले पर आज हो सकती है सुनवाई.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ईडी (Arvind Kejriwal ED Summon) का शिकंजा कसता जा रहा है. न्यू एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के भेजे गए 5 समन का AAP नेता ने ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. ईडी ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. आज इस मामले पर  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है. बता दें कि सीएम केजरीवाल पिछले साल 2 नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी और 18 जनवरी को ईडी के सामने उपस्थित होने संबंधी उसके समन को टाल चुके हैं. पांचवें समन पर भी अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए.

ये भी पढ़ें-"क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं?" : ED की छापेमारी पर बोले CM अरविंद केजरीवाल

ED की शिकायत पर आज हो सकती है सुनवाई

ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शनिवार को दिल्‍ली की एक अदालत में शिकायत दाखिल की थी. यह शिकायत अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा के समक्ष दाखिल की गई, जिन्होंने मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी यानी कि आज की तारीख तय की थी. अरविंद केजरीवाल के पांच  बार समन भेजने के बाद भी पेश नहीं होने पर जांच एजेंसी को अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ा. सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले शुक्रवार को भी पांचवें समन पर भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. ईडी ने उन्हें पिछले बुधवार को यह समन जारी किया था. पिछले चार महीनों में चार बार तलब किए जाने के बावजूद समन को गैर कानूनी बताते हुए वह ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं.

CM केजरीवाल को ED ने कब-कब भेजा समन?

सीएम केजरीवाल को पहला समन - 2 नवंबर, 2023, दूसरा समन - 21 दिसंबर, 2023, तीसरा समन - 3 जनवरी, 2024, चौथा समन - 18 जनवरी, 2024, पांचवा समन -2 फरवरी, 2024 को भेजा गया था. इस समन को सीएम केजरीवाल ने ग़ैर क़ानूनी करार दिया था. उन्होंने कहा कि क़ानूनी रूप से सही समन की तामील करेंगे.
 

5 समन मिलने पर भी ED ऑफिस नहीं पहुंचे केजरीवाल

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पहले ईडी को एक पत्र लिखकर समन को "गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित" बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि समन का मकसद उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार करने से रोकना है. AAP ने दावा किया कि पीएम मोदी, केजरीवाल की दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं. आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं में शामिल होने के आरोप में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं.

बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें

आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी इन आरोपों का बार-बार खंडन करती रही है. बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल की आलोचना करते हुए उन्हें हमेशा (जांच से) भागने वाला ‘भ्रष्टाचार का बेताज बादशाह' करार दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि यह एक अजीब स्थिति है. दिल्ली के लोग आज केजरीवाल को भगोड़ा कहने के लिए मजबूर हैं. अब आज अदालत में ईडी की याचिका पर सुनवाई हो सकती है. 

बता दें कि ईडी के समन भेजने से पहले सीबीआई भी 16 अप्रैल, 2023 को केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. उस दौरान उनसे 56 साल पूछे गए थे.

CBI ने केजरीवाल से पूछे थे कुछ तरह के सवाल

  •  दिल्ली की नई आबकारी नीति कब बनाई गई?
  •  इस नई आबकारी नीति को ज़रूरत क्यों लगी?
  • विजय नायर कैसे आपके संपर्क में आया और आप कब से उसे जानते है?
  • सी अरविंद को जानते है? आपने आबकारी नीति बनाने के लिए उन्हें क्या निर्देश दिए?
  •  आबकारी नीति में प्रॉफिट पर्सेंटेज को 6 से 12 प्रतिशत किया क्या ये आपकी जानकारी में था  ,अगर हां तो ये पर्सेंटेज क्यों बढ़ाया गया?
  • आपने मनीष सिसोदिया को ये  नीति बनाने के निर्देश दे कर ये बदलाव करने को कहा? 
  • क्या आपने शराब कारोबारी से विजय नायर के जरिए फेस टाइम पर बात की और आपसे क्या बात हुई ?
  • क्या आपने पंजाब- गोवा चुनाव के लिए शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए लिए चुनावी खर्च के लिए और इस पैसे को कहां कहां लगाया?
  • आप ने शराब कारोबारियों (साउथ ग्रुप) के साथ कब और कहां मुलाकात/बात की?
  • क्या आप समीर महेंद्रू को जानते हैं? क्या आपकी उससे कभी बात हुई है?

ये भी पढ़ें-"मोदी जी तो 12 घंटे तक बैठे थे..." : ED के समन टालने पर केंद्रीय मंत्री ने CM केजरीवाल पर कसे तंज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: