- दिल्ली में 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज होकर इस सीजन का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ
- दिल्ली एयरपोर्ट पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो पिछली तुलना में कम था
- दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में सुबह के वक्त हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई थी
Delhi Cold Day Alert: दिल्ली में बारिश के साथ ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में सबसे कम न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में 1 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री, 4 दिसंबर को 5.6 डिग्री और 5 दिसंबर को भी 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. लेकिन 2026 में अब तक का सबसे ठंडा दिन 8 जनवरी को साबित हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट स्थित पालम वेधशाला में आज न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद में सुबह के वक्त कई एरिया में हल्की बारिश बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है.दिल्ली में अक्षरधाम, नोएडा फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर जैसे इलाके शामिल है.
सफदरजंग और आया नगर सबसे ठंडा रहा
दिल्ली में सफदरजंग बेस स्टेशन 4.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. जो सामान्य से -2.3 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा, जो एक दिन पहले से -1.5 डिग्री कम रहा. लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, रिज बेस स्टेशन में 5.4 डिग्री और आया नगर में 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- आज तो कांप गई दिल्ली, ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अगले 6 दिन मौसम लेगा बड़ा इम्तिहान

Delhi Weather News
दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली शीत लहर ने सर्दी और बढ़ा दी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें तो अभी शीतलहर का दौर अगले हफ्ते तक जारी रहेगा.
अगले तीन दिन कोल्ड डे अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति से चक्रवात की संभावना बन रही है. अगले 5-7 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत, बिहार, पंजाब, हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है. ऐसे में अगले तीन दिन पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में शीत दिवस यानी कोल्ड डे के हालात रहेंगे.

Weather News
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं