दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी जेलों में मोबाइल सिग्नल को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सीएम केजरीवाल ने दुनिया में मौजूद सबसे बेहतर जैमर तकनीक का अध्ययन कर उसके इस्तेमाल की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कमेटी गठन को मंजूरी दे दी. डीजी जेल की अध्यक्षता में जिस कमेटी के गठन को मंजूरी दी गई. उसमें आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर, आईआईएमसी बंगलूरू प्रोफेसर, डीआरडीओ के वैज्ञानिक, सी डाॅट के कर्मचारी, आईबी और एसपीजी के अधिकारी शामिल होंगे.
यह कमेटी दिल्ली सरकार को जेलों में 5 जी समेत संपूर्ण जैमर व्यवस्था लागू करने की तकनीक सुझाएगी. दिल्ली कारागार विभाग ने पिछले ढाई महीने में जेलों के अंदर से 340 से अधिक मोबाइल फोन बरामद हुए थे. महानिदेशक (जेल) संजय बेनिवाल ने संवाददाताओं को बताया कि जेल अधिकारियों ने ढाई महीने में 348 मोबाइल फोन बरामद किए.उन्होंने बताया, “जेल अधिकारियों ने बुधवार को जेल नंबर तीन में छापा मारा और 18 मोबाइल फोन और चार्जर जब्त किए. पिछले दो महीनों में, जेल अधिकारियों ने 348 मोबाइल फोन जब्त किए.”
ये भी पढ़ें : दिल्ली में शख्स ने लिव-इन-पार्टनर की गला घोंटकर ली जान, फिर शव को फ्रिज में छिपाया: सूत्र
ये भी पढ़ें : मुंबई में लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, बेड में छिपाया शव: पुलिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं