विज्ञापन

दिल्‍ली : बस में बम होने की खबर से इलाके में फैली दहशत, जानिए क्‍या हुआ बरामद

नरेला और नजफगढ़ के बीच चलने वाली बस में बम होने की खबर से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्‍ते को भी बुलाया गया. 

दिल्‍ली : बस में बम होने की खबर से इलाके में फैली दहशत, जानिए क्‍या हुआ बरामद
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली में नजफगढ़ मोड़ पर एक क्लस्टर बस में बम होने की सूचना मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात 11:55 बजे एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि रूट नंबर 961 की एक क्लस्टर बस में बम होने की आशंका है. यह बस नरेला और नजफगढ़ के बीच चलती है. इसके बाद आनन-फानन में दो दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्‍ते को भी बुलाया गया. 

बस के कंडक्‍टर दीवान सिंह ने बताया, "हम नांगलोई से चले थे, तिलंगपुर कोटला में 10-12 यात्री उतरे थे. उनकी सीटों के नीचे हमने बम जैसा कुछ देखा. इसके बाद हमने बस रोकी और सवारियों को नीचे उतारा गया और फिर हमने 100 नंबर डायल किया. इसके बाद पीसीआर पहुची और उन्होंने बहुत सहयोग किया और इसके बाद बम निरोधक दस्‍ते को बुलाया गया."

इसके साथ ही एनएसजी की टीम भी उस स्थान पर पहुंचीं जहां से बस में बम होने की खबर आई थी. 

फिलहाल कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. अधिकारियों के अनुसार, बस में कुछ सामग्री मिली जिसके चारों ओर तार लिपटे हुए थे, हालांकि, आगे की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली : बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 3 स्‍टूडेंट्स की मौत, मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश
* "अगर समय रहते...": दिल्ली बेसमेंट हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई 3 स्‍टूडेंट्स की की मौत की असल वजह
* बेसमेंट में अचानक भरने लगा पानी, कुछ समझ न पाए छात्र; दिल्ली के कोचिंग सेंटर में कैसे गई तीस स्‍टूडेंट्स की जान; जानिए हुआ क्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com