दिल्ली में नजफगढ़ मोड़ पर एक क्लस्टर बस में बम होने की सूचना मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात 11:55 बजे एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि रूट नंबर 961 की एक क्लस्टर बस में बम होने की आशंका है. यह बस नरेला और नजफगढ़ के बीच चलती है. इसके बाद आनन-फानन में दो दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया.
बस के कंडक्टर दीवान सिंह ने बताया, "हम नांगलोई से चले थे, तिलंगपुर कोटला में 10-12 यात्री उतरे थे. उनकी सीटों के नीचे हमने बम जैसा कुछ देखा. इसके बाद हमने बस रोकी और सवारियों को नीचे उतारा गया और फिर हमने 100 नंबर डायल किया. इसके बाद पीसीआर पहुची और उन्होंने बहुत सहयोग किया और इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया."
#WATCH | Nangloi-Najafgarh Bomb threat call | Delhi: Deewan Singh, the bus conductor who called the police, says, "We started from Nangloi. 10-12 passengers got off at Tilangpur Kotla. Under their seats, we saw something bomb-like... We stopped the bus, asked the remaining… pic.twitter.com/30BU8WvryV
— ANI (@ANI) July 27, 2024
इसके साथ ही एनएसजी की टीम भी उस स्थान पर पहुंचीं जहां से बस में बम होने की खबर आई थी.
फिलहाल कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. अधिकारियों के अनुसार, बस में कुछ सामग्री मिली जिसके चारों ओर तार लिपटे हुए थे, हालांकि, आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :
* दिल्ली : बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
* "अगर समय रहते...": दिल्ली बेसमेंट हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई 3 स्टूडेंट्स की की मौत की असल वजह
* बेसमेंट में अचानक भरने लगा पानी, कुछ समझ न पाए छात्र; दिल्ली के कोचिंग सेंटर में कैसे गई तीस स्टूडेंट्स की जान; जानिए हुआ क्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं