विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2022

दिल्ली: MCD चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी, छात्रों और गरीबों से किए कई वादे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इस घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' नाम दिया है. संकल्प पत्र के माध्यम से बीजेपी ने कहा कि दिल्ली की जनता निगम चुनावों में बीजेपी को समर्थन देते हुए फिर से सेवा का मौका देगी.

दिल्ली: MCD चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी, छात्रों और गरीबों से किए कई वादे
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इस घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' नाम दिया है. संकल्प पत्र के माध्यम से बीजेपी ने कहा कि दिल्ली की जनता निगम चुनावों में बीजेपी को समर्थन देते हुए फिर से सेवा का मौका देगी. बीजेपी ने इस संकल्प पत्र में घोषणा की है कि नगर निगम की सभी सेवाएं 100 दिनों के अंदर मोबाइल एप्लीकेशन (Mymcd apply) के जरिए ऑनलाइन की जाएंगी. 

बीजेपी के घोषणा पत्र की मुख्य बातें:-

  • 100 दिन के भीतर Mymcd apply शुरु करके लाइसेंस जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए faceless प्रणाली शुरु करेंगे.
  • 2024 तक तीन कूड़े के पहाड़ की सफाई करते आर्गेनिक गार्डेन बनाएंगे.
  • 5 साल में 1000 EV चार्जिंग मशीन लगाएंगे.
  • 5 साल में 7 लाख गरीबों को आवास प्रदान करने का वादा.
  • 100 मीटर के मकान पर नक्शे की आवश्यकता नहीं.
  • साप्ताहिक बाजार का नियमितीकरण किया जाएगा.
  • फैक्ट्री लाइसेंस खत्म करेंगे.
  • 5 वीं की मेधावी छात्राओं को मुॉप्त साइकिल, गरीब विधवा की बेटियों के लिए शादी में 30 हजार से बढ़ाकर
  • 50 हजार का सरकारी अनुदान देने का वादा.
  • निगम के सभी स्कूल में स्मार्ट क्लास रुम बनाए जाएंगे.
  • निगम के 15000 पार्क में योगा हट बनाए जाएंगे, मल्लखंब और खोखो खिलाया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) की तारीख 4 दिसंबर तय की गई है. उसी दिन 250 वार्डों में MCD के लिए वोट डाले जाएंगे. एमसीडी चुनाव 2022 का नतीजा 7 दिसंबर को आएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: