विज्ञापन

दिल्‍ली चुनाव : BJP ने 70 में से 59 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए भाजपा ने अब तक जारी तीन सूचियों में 59 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम है.

दिल्‍ली चुनाव : BJP ने 70 में से 59 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर भाजपा ने अब तक उम्‍मीदवारों की तीन लिस्‍ट जारी है. इन तीन सूचियों में अब तक 59 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने पहली और दूसरी सूची में 29-29 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया था तो रविवार को जारी तीसरी सूची में सिर्फ एक उम्‍मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने मुस्‍तफाबाद से मोहन सिंह बिष्‍ट को उम्‍मीदवार बनाया है. बिष्‍ट ने पिछला चुनाव करावल नगर विधानसभा सीट से जीता था, लेकिन इस बार पार्टी ने इस सीट पर कपिल मिश्रा को उम्‍मीदवार बनाया है. आइये जानते हैं भाजपा के 59 उम्‍मीदवार कौन हैं. 

क्रम संख्‍या विधानसभा सीट का नामउम्‍मीदवार का नाम
1आदर्श नगरराज कुमार भाटिया 
2बादलीदीपक चौधरी
3रिठालाकुलवंत राणा
4नांगलोई जाटमनोज शौकीन 
5मंगोलपुरी (अजा)राजकुमार चौहान 
6रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
7शालीमार बागरेखा गुप्ता
8मॉडल टाउनअशोक गोयल
9करोल बाग (अजा)दुष्यंत कुमार गौतम
10पटेल नगरराज कुमार आनंद
11राजौरी गार्डनसरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
12जनकपुरीआशीष सूद
13बिजवासनकैलाश गहलोत
14नई दिल्लीप्रवेश साहिब सिंह वर्मा
15जंगपुरासरदार तरविंदर सिंह मारवाह
16मालवीय नगरसतीश उपाध्याय
17आर के पुरमअनिल शर्मा
18महरौलीगजेंद्र यादव
19छतरपुरकरतार सिंह तंवर
20अंबेडकर नगर (अजा)खुशीराम चुनार
21कालकाजीरमेश बिधूड़ी
22बदरपुरनारायण दत्त शर्मा
23पटपड़गंजरवीन्द्र सिंह नेगी
24विश्वास नगरओम प्रकाश शर्मा
25कृष्णा नगरअनिल गोयल
26गांधी नगरसरदार अरविंदर सिंह लवली
27सीमापुरी (अजा)कुमारी रिंकू
28रोहतास नगरजितेंद्र महाजन
29घोंडाअजय महावर
30नरेलाराज करण खत्री
31तिमारपुर  सूर्य प्रकाश खत्री
32मुंडकागजेंद्र दराल
33किराड़ीबजरंग शुक्ला
34सुल्तानपुर माजरा (अजा)कर्म सिंह कर्मा
35शकूर बस्तीकरनैल सिंह
36त्रि नगरतिलक राम गुप्ता
37सदर बाजार मनोज कुमार जिंदल
38चांदनी चौकसतीश जैन
39मटिया महलदीप्ति इंदौरा
40बल्लीमारान कमल बागड़ी
41मोती नगरहरीश खुराना
42मादीपुर (अजा)उर्मिला कैलाश गंगवाल
43हरिनगरश्याम शर्मा
44तिलक नगरश्वेता सैनी
45विकासपुरपंकज कुमार सिंह
46उत्तम नगरपवन शर्मा
47द्वारकाप्रद्युम्न राजपूत
48मटियालासंदीप सहरावत
49नजफगढ़नीलम पहलवान
50पालमकुलदीप सोलंकी
51राजिंदर नगरउमंग बजाज
52कस्तूरबा नगरनीरज बसोया
53तुगलकाबाद रोहतास बिधूड़ी
54ओखलामनीष चौधरी
55कोंडली (अजा)प्रियंका गौतम
56लक्ष्मी नगरअभय वर्मा
57सीलमपुरअनिल गौड़
58करावल नगरकपिल मिश्रा
59मुस्‍तफाबादमोहन सिंह बिष्‍ट 

5 फरवरी को मतदान, 8 को आएगा परिणाम

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्‍ली में 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा. वहीं चुनाव परिणाम घोषणा 8 फरवरी को होगी. 

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं. उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com