विज्ञापन

Delhi Election Result 2025: मुस्तफाबाद सीट पर भी खिला 'कमल', ओखला सीट पर AAP के खाते में, ओवैसी के उम्मीदवारों का हालत पस्त

Okhla, Mustafabad Election Result 2025: दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट (Mustafabad Election Result 2025) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोहन सिंह बिष्ट ने शानदार जीत दर्ज की.

Delhi Election Result 2025: मुस्तफाबाद सीट पर भी खिला 'कमल', ओखला सीट पर AAP के खाते में, ओवैसी के उम्मीदवारों का हालत पस्त
Delhi Assembly Election Result 2025: ओखला सीट पर अब तक के नतीजों से संकेत मिल रहा है कि अमानतुल्लाह खान की जीत लगभग तय मानी जा रही है.
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections results) के नतीजे आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. बीजेपी को कुल 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में कुल 22 सीटें गई हैं. इस चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.  70 सीटों में कुछ ऐसी सीटें भी हैं जिन पर सबकी नजर है. ओखला और मुस्तफाबाद ऐसी ही दो सीटें हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यहां उम्मीदवार उतारे हैं. जानिए इन दोनों सीटों के रुझान और नतीजें...

ओखला और मुस्तफाबाद का RESULT 

AIMIM के साथ बड़ा खेल हो गया है. एआइएमआईएम दोनों सीटें हार चुकी है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम दिल्ली की इन 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. मुस्तफाबाद सीट से ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार ताहिर हुसैन हार चुके हैं. 

सीटकौन जीतेकौन पीछेAIMIM का हाल
 ओखलाअमानतुल्लाह खान (आप )
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्ट (बीजेपी)

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से  BJP के मोहन सिंह बिष्ट जीते

दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट (Mustafabad Election Result 2025) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोहन सिंह बिष्ट ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने 85,215 वोट हासिल किए और आम आदमी पार्टी (AAP) के अदील अहमद खान को 17,578 वोटों से हराया.AAP उम्मीदवार अदील अहमद खान को 67,637 वोट मिले, जबकि एआईएमआईएम (AIMIM) के मोहम्मद ताहिर हुसैन ने 33,474 वोटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर कौन हारे-जीते

मुस्‍तफाबाद विधानसभा सीट BJP की मजबूत पकड़

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने इस सीट पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी, और नतीजों से साफ हो गया कि BJP को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला. शुरू से ही मोहन सिंह बिष्ट बढ़त बनाए हुए थे और उन्होंने अंत तक इसे बनाए रखते हुए मुस्तफाबाद सीट  (Mustafabad Vidhan Sabha Chunav Results) पर जीत दर्ज की.

AAP ने इस सीट को जीतने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन BJP के प्रभावी चुनाव प्रचार और रणनीति के आगे टिक नहीं सकी. इस सीट पर AIMIM का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा, लेकिन वह मुकाबले में अधिक प्रभाव नहीं डाल सकी.

AIMIM दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से 29 जनवरी से 3 फरवरी तक  पैरोल लेकर बाहर आए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: